Canara HSBC Life Insurance का खुल रहा IPO, GMP गिरा, फिर भी मुनाफे के संकेत, जान लें कंपनी की हैसियत

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए कमर कस ली है. इसके आईपीओ में 10 अक्टूबर यानी आज से निवेशक बिडिंग कर सकते हैं. यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है, जिसमें केनरा बैंक (51%), एचएसबीसी इंश्योरेंस (26%), और पंजाब नेशनल बैंक (23%) 23.75 करोड़ शेयर बेच रहे हैं. इससे 2,517.50 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जो प्रमोटर्स को मिलेंगे.

Canara HSBC Life Insurance IPO Image Credit: money9 live

Canara HSBC Life Insurance IPO Details: Canara HSBC Life Insurance Company का आईपीओ आज यानी 10 अक्टूबर को खुल रहा है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है, जिसमें Canara Bank, HSBC Insurance Asia-Pacific Holdings और Punjab National Bank कुल 23.75 करोड़ शेयर बेच रही है. Canara Bank की हिस्सेदारी 51 फीसदी, HSBC Insurance की 26 फीसदी और PNB की 23 फीसदी हिस्सेदारी है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 2,517.50 करोड़ रुपये जुटा रही है. पूरी तरह ओएफएस होने की वजह से ये पैसे कंपनी के प्रमोटर्स के पास जाएंगे.

Canara HSBC IPO डिटेल्स

इस इश्यू के लिए कंपनी ने 100 से 106 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 140 शेयरों का एक लॉट होने की वजह से हर रिटेल निवेशक को 1 लॉट के लिए 14840 रुपये निवेश करने होंगे.

फ्लैट है Canara HSBC IPO GMP

इस इश्यू का GMP फ्लैट है. 10 अक्टूबर की सुबह यह 10 रुपये था. हालांकि इसमें पिछले तीन दिन से कोई बदलाव नहीं आया है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग पर 9 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. हालांकि ये एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: WeWork IPO की लस्टिंग आज, कमजोर सब्सक्रिप्शन के बाद GMP ने निवेशकों के अरमानों पर फेरा पानी

क्या हैं कंपनी के काम?

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचएसबीसी बैंक के समूह के बीच एक साझेदारी से स्थापित एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी Life Insurance की अलग-अलग पॉलिसियां जैसे साधारण बीमा, बचत बीमा और रिटायरमेंट बीमा उपलब्ध कराती है.

कंपनी की क्या है हैसियत?

टाइम पीरियड30 जून 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट44,47.9641,82.0937,81.8030,54.89
टोटल इनकम42.35234.01240.88261.59
PAT23.41116.68113.3291.19
EBITDA31.28149.91146.56118.82
नेट वर्थ1,540.281,516.861,418.881,353.07
रिजर्व और सरप्लस590.28566.86468.88403.07
आंकड़े करोड़ में

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.