Rubicon Vs Canara Vs HSBC Life IPO: कौन देगा निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें GMP का ताजा हाल
IPO बाजार में इस समय Rubicon Research, Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life तीन बड़े विकल्प हैं. Rubicon का GMP ₹111 है, जिससे 22.89% लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. Robeco का GMP ₹20 है, जो 7.52% की संभावित बढ़त दिखाता है. HSBC Life का GMP ₹2 पर है, जिससे 1.89% का अनुमानित गेन दिखता है.

Rubicon Vs Canara Vs HSBC Life IPO: बाजार में इस समय तीन बड़े विकल्प खुले हैं. Rubicon Research, Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life Insurance. तीनों के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अलग-अलग संकेत दे रहे हैं. अगर आप तेज मुनाफे की तलाश में हैं तो Rubicon सबसे आगे नजर आ रहा है. अगर आप मार्केट साइकिल पर दांव लगाना चाहते हैं तो Robeco आपके लिए बेहतर हो सकता है. वहीं अगर आप लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न चाहते हैं तो HSBC Life एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभर रहा है. अब फैसला आपको करना है कि तेज मुनाफे पर दांव लगाएंगे या स्थिरता चुनेंगे.
Rubicon Research IPO
Rubicon Research IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज, 11 अक्टूबर 111 रुपये तक पहुंच गया है. 485 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 596 रुपये हो सकता है, जो करीब 22.89% फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन दिखाता है. पिछले नौ सेशन में GMP लगातार बढ़ा है, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.
Canara Robeco IPO
Canara Robeco AMC IPO का GMP आज 1 रुपये की गिरावट के साथ 20 रुपये दर्ज किया गया है. यह 266 रुपये के इश्यू प्राइस पर 286 रुपये के अनुमानित लिस्टिंग प्राइस का संकेत दे रहा है, यानी इसमें करीब 7.52% फीसदी की संभावित बढ़त होगी. पिछले छह सेशन में GMP में सुधार दिखा है. जानकारों का मानना है कि AMC बिजनेस स्ट्रक्चरल रूप से मजबूत है, लेकिन इक्विटी मार्केट साइकिल पर इसकी निर्भरता इसे कुछ हद तक अस्थिर बना सकती है.
ये भी पढ़ें- इस म्यूचुअल फंड कंपनी के IPO में रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, GMP में भी दिखी तेजी, लिस्टिंग गेन के संकेत?
Canara HSBC Life IPO
Canara HSBC Life Insurance IPO का GMP 10 अक्टूबर भारी गिरावट के साथ 10 रुपये से 2 रुपये आ गया. शनिवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला और यह 2 रुपये पर ही था. यह 106 रुपये के इश्यू प्राइस पर ₹108 रुपये के अनुमानित लिस्टिंग प्राइस का संकेत दे रहा है, यानी इसमें लगभग 1.89% फीसदी की संभावित बढ़त होगी. बीमा क्षेत्र में पैठ और बैंकएश्योरेंस जैसे फैक्टर इसके लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं. कई जानकार इसे ‘बोरिंग कंपाउंडर’ कह रहे हैं क्योंकि इसमें शॉर्ट टर्म में बड़ी उछाल की संभावना भले कम हो, लेकिन स्थिर रिटर्न का भरोसा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सब्सक्रिप्शन के बाद भी नहीं थम रहा LG इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP, शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें चेक

इस म्यूचुअल फंड कंपनी के IPO में रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, GMP में भी दिखी तेजी, लिस्टिंग गेन के संकेत?

Rubicon Research IPO के GMP ने लगाई बड़ी छलांग, दूसरे दिन तक 2.37 गुना सब्सक्राइब; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
