विदेश में मिला ₹576 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट, ₹3500 करोड़ पहुंचा ऑर्डर बुक, मजबूत है फंडामेंटल; फोकस में रखें ये इंफ्रा स्टॉक

Afcons Infrastructure Ltd, Shapoorji Pallonji ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, ने क्रोएशिया में Dugo Selo - Novska रेलवे प्रोजेक्ट का Lowest Bidder L1 के रूप में ठेका हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 6800 करोड़ रुपये है और इसे 72 महीने में पूरा किया जाएगा. कंपनी की ऑर्डर बुक अब 35,311 करोड़ रुपये है. हाल ही में उसे 576 करोड़ रुपये का नया सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्डर मिला है.

Afcons कंपनी को क्रोएशिया में रेलवे लाइन के लिए Lowest Bidder L1 चुना गया है. Image Credit: CANVA

Afcons Infrastructure: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली Shapoorji Pallonji ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure Ltd ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी को क्रोएशिया में Dugo Selo – Novska रेलवे लाइन के लिए Lowest Bidder L1 चुना गया है. इस प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 6800 करोड़ रुपये है और इसे 72 महीने में पूरा किया जाएगा. कंपनी की ऑर्डर बुक अब 35,311 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. इसके साथ ही स्टॉक 52 हफ्ते के निचले लो से 25 फीसदी ऊपर है.

576 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला

Afcons Infrastructure Ltd ने बताया कि उसे 576 करोड़ रुपये, GST समेत, का नया सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्डर मिला है. यह कंपनी के रेगुलर कारोबार के तहत मिला है और इसमें रेलवे और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य शामिल हैं. कंपनी को क्रोएशिया में Dugo Selo – Novska रेलवे लाइन के पुनर्निर्माण और दूसरे ट्रैक के निर्माण के लिए L1 चुना गया है. इस प्रोजेक्ट में ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन का काम भी शामिल है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण बनाता है. इस रेलवे प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 6800 करोड़ रुपये है और इसे 72 महीनों में पूरा किया जाना है.

35,000 करोड़ का ऑर्डर बुक

31 मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 35,311 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा L1 ऑर्डर 21,556 करोड़ रुपये के हैं. कंपनी के वित्तीय हालात मजबूत और स्थिर दिखाई दे रहे हैं. नेट इनकम 5,326 मिलियन रुपये रही और नेट इनकम ग्रोथ 18.26 फीसदी दर्ज की गई है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 463 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 17,041 करोड़ है. इस दौरान स्टॉक का हाई 570 और लो 382 रुपये रहा. Afcons का P/E रेशियो 32.0 है और बुक वैल्यू 143 दर्ज की गई है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.54 फीसदी है, ROCE 19.6 फीसदी और ROE 11.1 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- Eternal से लेकर Jindal तक इन 7 स्टॉक्स का रहा मार्केट में जलवा, बना दिया नया ऑल-टाइम हाई; 12% तक उछला शेयर

कंपनी की मजबूत विरासत

Afcons Infrastructure Ltd Shapoorji Pallonji ग्रुप की फ्लैगशिप इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंपनी के पास 60 साल से अधिक का अनुभव है और उसने भारत और विदेशों में कई जटिल EPC प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. लेटेस्ट ENR सर्वे के अनुसार Afcons दुनिया की शीर्ष 140 अंतरराष्ट्रीय ठेकेदार कंपनियों में शामिल है. ब्रिज सेगमेंट में यह 12वें स्थान और मरीन एंड पोर्ट्स में 14वें स्थान पर है. कंपनी का मार्केट कैप 17,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.