Eternal से लेकर Jindal तक इन 7 स्टॉक्स का रहा मार्केट में जलवा, बना दिया नया ऑल-टाइम हाई; 12% तक उछला शेयर

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊंचाई पर बंद हुए. इस दौरान 7 कंपनियों ने नया ऑल-टाइम हाई स्तर छुआ. इन शेयरों में 12 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. फूड डिलीवरी, फाइनेंस और हेल्थकेयर सेक्टर के ये शेयर निवेशकों के लिए हाइलाइट बनकर उभरे. इसमें Eternal, Polycab India, Indian Bank जैसी कंपनियां शामिल रहीं.

ऑल-टाइम हाई स्टॉक Image Credit: money9live.com

All Time High Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में जारी तेजी का असर शुक्रवार को कुछ चुनिंदा शेयरों पर देखने को मिला. शुक्रवार को सेंसेक्स 328.72 अंक बढ़कर 82,500.82 पर और निफ्टी 103.55 अंक बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ. इस दौरान 7 ऐसे शेयरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए और नए कीर्तिमान स्थापित किए. ये शेयर शुक्रवार को नए ऑल-टाइम हाई (All-Time High) स्तर पर पहुंचे. इन 7 शेयरों की सूची में फूड डिलीवरी, फाइनेंस और हेल्थकेयर जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल रहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से शेयर हैं जो शुक्रवार को नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे.

इटर्नल लिमिटेड (Eternal)

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की यह कंपनी आज जोरदार रैली के साथ नए शिखर पर पहुंची. कंपनी के प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और सकारात्मक कारोबारी आउटलुक ने इसमें अहम भूमिका निभाई. शुक्रवार को कंपनी का शेयर नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए 349.90 रुपये पर पहुंच गया, हालांकि बाद में यह 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 348.30 रुपये पर बंद हुआ.

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab)

वायर और केबल्स के क्षेत्र में अग्रणी पॉलीकैब ने भी आज नया रिकॉर्ड बनाया. दिन के कारोबारी सत्र में इसका शेयर 7794.50 रुपये के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, हालांकि बाद में यह 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 7730 रुपये पर बंद हुआ.

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया. इसका शेयर दिन के कारोबारी सत्र में नया हाई बनाते हुए 779.70 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 776.25 रुपये पर बंद हुआ.

जिंदल फोटो लिमिटेड (Jindal Photo)

शुक्रवार को जिंदल फोटो लिमिटेड के शेयर में जोरदार तेजी आई. इसका शेयर शुक्रवार को 12.17 फीसदी की बढ़त के साथ 1555.50 रुपये पर पहुंच गया, वहीं दिन के कारोबार में यह नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए 1584.80 रुपये पर पहुंचा था.

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment)

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी ऑथम इन्वेस्टमेंट ने भी आज नया रिकॉर्ड बनाया. शुक्रवार को इसका शेयर नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए 3305 रुपये पर पहुंच गया था, हालांकि बाद में यह 0.33 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3299.50 रुपये पर बंद हुआ.

कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल लिमिटेड (Kovai Medical Centre)

इस हेल्थकेयर संस्थान ने आज निवेशकों का ध्यान खींचा. शुक्रवार को इसका शेयर 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 6220.10 रुपये पर बंद हुआ. आज स्टॉक नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए 6700 रुपये पर पहुंच गया था.

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर लिमिटेड (Dr. Agarwal’s Health Care)

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 6.26 फीसदी की उछाल के साथ 535.20 रुपये पर पहुंच गया. दिन के कारोबारी सत्र में यह नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए 543.20 रुपये पर पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: इन 5 कंपनियों पर SEBI की नजर, ST-ASM स्टेज 1 में डाला; एक में तो विजय केडिया ने किया है निवेश

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.