इस साइबर सिक्योरिटी स्टॉक ने 1:1 बोनस का किया ऐलान, Vijay Kedia भी हैं निवेशक; Apple, Microsoft, Google हैं क्लाइंट
कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी प्रत्येक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेगा. यह बोनस शेयर 10 रुपये की कीमत वाला होगा. कंपनी ने बताया कि यह फैसला 30 सितंबर को हुई 9वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहमति के बाद लिया गया.

Bonus Share: विजय केडिया द्वारा समर्थित साइबरसिक्योरिटी कंपनी TAC Infosec Ltd के शेयर शुक्रवार 10 अक्टूबर को NSE पर 5 फीसदी बढ़कर 1315 रुपये तक पहुंच गए. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी प्रत्येक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेगा. यह बोनस शेयर 10 रुपये की कीमत वाला होगा. कंपनी ने बताया कि यह फैसला 30 सितंबर को हुई 9वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहमति के बाद लिया गया.
पिछले साल की तुलना में 157 फीसदी बढ़ी आय
बोनस शेयर पाने के लिए एलिजिबल शेयरधारकों का रिकॉर्ड 15 अक्टूबर को तय होगा. बोनस शेयर 16 अक्टूबर तक शेयरधारकों के खातों में जमा हो जाएंगे और 17 अक्टूबर से इनका कारोबार शुरू हो जाएगा, जैसा कि SEBI के नियमों के अनुसार है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनी की आय पिछले साल की तुलना में 157 फीसदी बढ़ी, जबकि मुनाफा दोगुना हो गया. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर SME प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रहा है और इसमें लगभग 195 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
दुनिया भर में विस्तार कर रही है कंपनी
कंपनी के संस्थापक और CEO त्रिशनीत अरोड़ा ने कहा कि बोनस शेयर का फैसला कंपनी के मजबूत कारोबार और भविष्य की बढ़ोतरी में विश्वास को दर्शाता है. कंपनी दुनिया भर में विस्तार कर रही है और इनोवेशन और प्रतिभा में निवेश कर रही है. TAC Infosec ने साल 2030 तक 100 मिलियन डॉलर (लगभग 840 करोड़ रुपये) का पूंजी निवेश करने की योजना बनाई है. यह AI आधारित साइबरसिक्योरिटी को बेहतर बनाने और भारत, अमेरिका, कनाडा, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में R&D केंद्र स्थापित करने में इस्तेमाल होगा.
तीन महीनों में कंपनी के शेयर 30 फीसदी बढ़े
TAC Infosec के दुनिया भर में 100 देशों में 6000 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिनमें Apple, Microsoft, Google, AWS और Adobe जैसे बड़े टेक ब्रांड शामिल हैं. कंपनी वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी वल्नरेबिलिटी मैनेजमेंट कंपनी बन गई है. कंपनी की अमेरिकी इकाई CyberScope Nasdaq पर लिस्ट होने की तैयारी कर रही है और हाल ही में इसे 1 मिलियन डॉलर का वैश्विक ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को दोपहर 3:25 बजे TAC Infosec के शेयर 1,295 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से 3.5 फीसदी ज्यादा था. पिछले तीन महीनों में कंपनी के शेयर 30 फीसदी बढ़े हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Axis-HDFC-IDFC बैंक ने तोड़े अपने रिकॉर्ड, सितंबर महीने के हाई को किया पार, एक का दाम ₹100 से भी कम

इस डिफेंस ड्रोन कंपनी के शेयर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी, 52-सप्ताह के लो से 4131% का जबरदस्त रिटर्न

8 स्टॉक जो इस दिवाली आपके पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं, एक्सपर्ट ने टेक्निकल चार्ट से समझाई हर परत
