8 स्टॉक जो इस दिवाली आपके पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं, एक्सपर्ट ने टेक्निकल चार्ट से समझाई हर परत

दिवाली के मौके पर निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है. बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें तेजी की संभावना दिखाई दे रही है. एक्सपर्टों ने इनके रुझान और तकनीकी संकेतों का विश्लेषण किया है. जानिए कौन से शेयर पोर्टफोलियो में चमक ला सकते हैं.

दिवाली हॉट पिक्स Image Credit: FreePik

Diwali Picks 2025: दिवाली से पहले निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है ब्रोकरेज फर्म PL Capital. फर्म ने ऐसे 8 स्टॉक चुने हैं जिनमें आने वाले दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इन शेयरों के पीछे मजबूत तकनीकी संकेत, स्थिर ट्रेंड और लगातार बढ़ते वॉल्यूम को मुख्य वजह बताया गया है. फर्म का कहना है कि जिन निवेशकों ने इन शेयरों को सही स्तर पर खरीदा, उनके पोर्टफोलियो में दिवाली तक अच्छा खासा नफा जुड़ सकता है.

  1. Anantraj Limited

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अनंत राज लिमिटेड के शेयरों में हाल ही में शानदार तेजी देखी गई है, जिसमें भारी वॉल्यूम का साथ भी मिला है. यह तेजी किसी आकस्मिक उछाल का हिस्सा नहीं, बल्कि एक मजबूत ट्रेंड की ओर इशारा कर रही है. फर्म का मानना है कि स्टॉक फिलहाल सकारात्मक रुझान में बना हुआ है और आने वाले दिनों में इसमें नई तेजी देखी जा सकती है.

टारगेट प्राइस: ₹940 और ₹1100

स्टॉपलॉस: ₹645

  1. HBL Engineering

HBL इंजीनियरिंग के शेयरों में तेज उछाल के बाद हल्की गिरावट आई थी, जो अब खत्म होती दिख रही है. स्टॉक ने 825 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बनाया है और फिर से तेजी के संकेत दे रहा है. वॉल्यूम में सुधार और RSI इंडिकेटर में मजबूती से संकेत मिलते हैं कि यह स्टॉक फिर से ऊपर की ओर रुख कर सकता है.
टारगेट प्राइस: ₹1100 और ₹1250
स्टॉपलॉस: ₹780

  1. Hindustan Copper

पिछले एक महीने में हिंदुस्तान कॉपर ने 245 रुपये के स्तर से लगातार मजबूती दिखाई है. मजबूत ट्रेंड और बढ़ते वॉल्यूम के चलते इसमें अभी और तेजी की संभावना है. RSI भी पॉजिटिव बना हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि शेयर थोड़ी स्थिरता या हल्की गिरावट के बाद फिर तेजी पकड़ सकता है.
टारगेट प्राइस: ₹405 और ₹440
स्टॉपलॉस: ₹300

  1. Hi Tech Pipes

यह स्टॉक हाल ही में अपने 50EMA जोन (₹92 स्तर) से उछलकर मजबूत ट्रेंड दिखा चुका है. अब इसने फ्लैग पैटर्न बनाया है जो आगे तेजी की संभावना को बढ़ाता है. वॉल्यूम में बढ़ोतरी और RSI की स्थिति से साफ है कि आने वाले दिनों में इसमें नई खरीदारी हो सकती है.
टारगेट प्राइस: ₹150 और ₹165
स्टॉपलॉस: ₹106

  1. Swiggy

स्विगी के शेयरों ने पिछले चार महीनों में धीरे-धीरे एक आरोही चैनल पैटर्न (Ascending Channel) बनाया है. 418 रुपये के आसपास 50EMA सपोर्ट से संभलने के बाद इसमें दोबारा तेजी के संकेत मिले हैं. RSI पॉजिटिव ट्रेंड रिवर्सल दिखा रहा है, जो आने वाले दिनों में नए हाई की संभावना जताता है.
टारगेट प्राइस: ₹530 और ₹580
स्टॉपलॉस: ₹370

  1. TVS Motor

TVS मोटर पिछले 3-4 सालों से लंबी अवधि की मजबूती बनाए हुए है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, हालिया कंसोलिडेशन के बाद अब इसमें फिर से तेजी के संकेत मिल रहे हैं. RSI ओवरबॉट जोन से निकलकर संतुलित स्थिति में है, जो आगामी हफ्तों में नई तेजी की दिशा दिखा रहा है.
टारगेट प्राइस: ₹4100 और ₹4550
स्टॉपलॉस: ₹3100

  1. Va Tech Wabag

यह स्टॉक हाल ही में करेक्शन के बाद 1390 रुपये के मजबूत सपोर्ट पर पहुंचा था जहां से डबल बॉटम पैटर्न बनता नजर आया. ब्रोकरेज का कहना है कि अब इसमें रिकवरी शुरू हो चुकी है और तकनीकी रूप से यह स्टॉक फिर से आकर्षक लग रहा है. RSI में भी सकारात्मक रुझान है, जिससे आगे के दिनों में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है.
टारगेट प्राइस: ₹1770 और ₹1900
स्टॉपलॉस: ₹1270

  1. V-Mart Retail Ltd

V-Mart के शेयरों ने हाल में 945 रुपये से गिरकर 700 रुपये का निचला स्तर छुआ था. लेकिन अब यह स्टॉक फिर से 200SMA और 100SMA से ऊपर निकल चुका है, जो मजबूत ट्रेंड की ओर इशारा करता है. फर्म के रिपोर्ट में टैक्निकल चार्ड पर इसमें फ्लैग पैटर्न बनता दिख रहा है, जो आगामी हफ्तों में नई तेजी का संकेत है.
टारगेट प्राइस: ₹1030 और ₹1130
स्टॉपलॉस: ₹730

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.