Dolly Khanna ने बढ़ाई इन 2 स्टॉक्स में हिस्सेदारी, जानें क्यों खरीद रही हैं ये शेयर, FII भी कर रहे निवेश
कई निवेशक बाजार के दिग्गजों के पोर्टफोलियो पर नजर रखकर निवेश की रणनीति बनाते हैं. इन्हीं में से एक हैं डॉली खन्ना, जो अपने मिड व स्मॉलकैप निवेशों के लिए जानी जाती हैं. हाल में उन्होंने Coffee Day Enterprises और Prakash Industries में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइए जानते हैं इसके पीछे के संभावित कारण.

Dolly Khanna Increases Stake: कई निवेशक, जिनके पास शेयर बाजार का सीमित ज्ञान होता है, फिर भी बाजार से शानदार मुनाफा कमाते हैं. ऐसे निवेशक अपनी रणनीति के लिए बाजार के दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर बारीकी से नजर रखते हैं. वे यह जानने का प्रयास करते हैं कि बड़े निवेशक किन स्टॉक्स में निवेश कर रहे हैं और किनमें अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. इसीलिए डॉली खन्ना, आशीष कचोलिया और विजय केडिया जैसे अनुभवी निवेशकों की गतिविधियां निवेशकों के बीच चर्चा का विषय रहती हैं. इस रिपोर्ट में हम डॉली खन्ना की हालिया खरीदारी का विश्लेषण करेंगे और यह समझेंगे कि उन्होंने किन दो स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और इसके पीछे संभावित कारण क्या हैं.
कौन हैं डॉली खन्ना?
डॉली खन्ना चेन्नई की निवेशक हैं जो कम चर्चित मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश के लिए जानी जाती हैं. वे 1996 से शेयर बाजार में निवेश कर रही हैं. उनका पोर्टफोलियो उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं. वे आमतौर पर मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल और शुगर सेक्टर के स्टॉक्स में अधिक रुचि रखती है. डॉली खन्ना ने हाल ही में Coffee Day Enterprises और Prakash Industries में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Coffee Day Enterprises
डॉली खन्ना ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह कंपनी कॉफी बिजनेस, लॉजिस्टिक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और कमर्शियल स्पेस लीजिंग में काम करती है. लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के मुताबिक, उन्होंने 0.64 फीसदी हिस्सा या 13,54,000 नए शेयर खरीदे हैं.
इस कंपनी के शेयर की मौजूदा हाल की बात करें तो शुक्रवार को इसमें 3.30 फीसदी की तेजी आई. इस तेजी के बाद यह 44.11 रुपये पर कारोबार कर रही है. रिटर्न के मामले में कॉफी डे एंटरप्राइजेज निवेशकों की उम्मीद से कहीं पीछे है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की चीन को टैरिफ धमकी के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट, S&P 1.5% टूटा, इन बाजारों पर भी दिखा असर
Coffee Day Enterprises में क्यों हिस्सेदारी बढ़ा रही कंपनी
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है. इसके पीछे की एक वजह कंपनी का जून 2025 तिमाही में अच्छा परफॉर्मेंस हो सकता है. इस तिमाही में सेल्स 3.56 फीसदी बढ़कर 2,69,32,00,000 रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,60,07,00,000 रुपये थी. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. जून 2025 में 28,18,00,000 रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि जून 2024 में 11,45,00,000 रुपये का घाटा था.
Prakash Industries
अगला स्टॉक जिसमें डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है वह है प्रकाश इंडस्ट्रीज. यह 1980 में शुरू हुई कंपनी स्टील, माइनिंग और पावर सेक्टर में काम करती है.
लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने सितंबर 2025 क्वार्टर में हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने 12,04,516 नए शेयर या 0.67 फीसदी जोड़े हैं. जून 2025 में उनकी होल्डिंग 2.27 फीसदी या 40,56,674 शेयर थी, जो सितंबर 2025 में 2.94 फीसदी या 52,61,190 शेयर हो गई. प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर 164.52 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
हिस्सेदारी बढ़ाने के पीछे क्या है वजह?
प्रमोटर्स भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. प्रमोटर्स ने जून 2025 में हिस्सेदारी 0.11 फीसदी बढ़ाकर 44.38 फीसदी कर लिया, जो मार्च 2025 में 44.27 फीसदी था. FII ने भी जून 2025 में 0.46 फीसदी बढ़ाकर 4.28 फीसदी कर लिया, जो मार्च 2025 में 3.82 फीसदी था. प्रमोटर्स और FII की खरीदारी कंपनी के भविष्य में भरोसे का संकेत है. इसलिए डॉली खन्ना ने हिस्सा बढ़ाया होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Axis-HDFC-IDFC बैंक ने तोड़े अपने रिकॉर्ड, सितंबर महीने के हाई को किया पार, एक का दाम ₹100 से भी कम

इस डिफेंस ड्रोन कंपनी के शेयर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी, 52-सप्ताह के लो से 4131% का जबरदस्त रिटर्न

8 स्टॉक जो इस दिवाली आपके पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं, एक्सपर्ट ने टेक्निकल चार्ट से समझाई हर परत
