अडानी की इस कंपनी ने जीता बड़ा सरकारी टेंडर, मल्टीबैगर स्टॉक में फिर दिखी तेजी; स्प्लिट का भी ऐलान
शेयर बाजार में अचानक एक कंपनी के शेयर ने हलचल मचा दी है. कुछ ही घंटों में आई इस तेजी ने निवेशकों को चौंका दिया. लेकिन इसके पीछे क्या है कोई बड़ी डील या राज्य सरकार से मिला कोई अहम मौका? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें खबर.

Adani Power Share Price: देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर जनरेटर कंपनी Adani Power को बिहार में एक बड़े ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्रोजेक्ट का टेंडर मिलने के बाद इसके शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज की गई. 7 अगस्त को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बुधवार, 6 अगस्त को कंपनी के शेयर 566 रुपये पर बंद हुए थे लेकिन गुरुवार को बाजार खुलते ही शेयर 0.88 फीसदी उछाल मारकर 571 रुपये पर ट्रेड करने लगे. बाजार में यह हलचल तब आई जब कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि उसे बिहार में 2,400 मेगावॉट की थर्मल पावर परियोजना के लिए Letter of Intent (LoI) मिल गया है.
बिहार में 3 अरब डॉलर की लागत से बनेगा नया प्लांट
Adani Power को यह प्रोजेक्ट Bihar State Power Generation Company Ltd. (BSPGCL) से मिला है. कंपनी को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की बिजली वितरण कंपनियों (NBPDCL और SBPDCL) को 2,274 मेगावॉट बिजली आपूर्ति करनी होगी. यह आपूर्ति एक नए 2,400 मेगावॉट के Ultra-Supercritical थर्मल पावर प्लांट से की जाएगी, जिसे भागलपुर जिले के पिरपैंती गांव में तैयार किया जाएगा.
कंपनी इस परियोजना को Design, Build, Finance, Own, and Operate (DBFOO) मॉडल पर विकसित करेगी, जिसमें पहले यूनिट की शुरुआत 48 महीनों में और अंतिम यूनिट की शुरुआत 60 महीनों में की जाएगी. यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की SHAKTI Policy के तहत कोयला आवंटन के जरिए संचालित किया जाएगा.
सबसे कम कीमत की बोली लगाकर जीता कॉन्ट्रैक्ट
Adani Power ने इस टेंडर में 6.075 रुपये प्रति यूनिट की सबसे कम टैरिफ, की बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह टैरिफ दर राज्य के लिए सस्ती और स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. अडानी की इस घोषणा के बाद निवेशकों में भरोसा बढ़ा है और शेयरों में आई यह तेजी आने वाले कारोबारी सत्रों में और भी रफ्तार पकड़ सकती है. ऐसे में निवेशक इस सटॉक को अपने वॉचलिस्ट में रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:NSDL के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने बताया कितने दिन न करें Sell, किस लेवल पर लगाएं स्टॉप लॉस
शेयरों का क्या है हाल और स्टॉक स्प्लिट
इस कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 1516 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने 1 अगस्त 2025 को जारी पोस्टल बैलट नोटिस के जरिए अपने शेयरधारकों से 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देने की मांग की है. प्रस्ताव के मुताबिक, कंपनी का एक शेयर जिसकी कीमत अभी 10 रुपये है, उसे तोड़कर कुल पांच शेयर बना दिए जाएंगे, जिनमें हर एक शेयर की कीमत 2 रुपये होगी. सभी नए शेयर पूरी तरह चुकता होंगे यानी उन पर पूरी रकम पहले से ही जमा होगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

52-Week हाई से आधे हो गए ये PSU स्टॉक, 46% डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड; कैमिकल-रेल-ऑयल कंपनी शामिल

टाटा समूह का मार्केट कैप 8.25 लाख करोड़ घटा, इन शेयरों ने दिया जोर का झटका; TCS का सबसे बुरा हाल

Closing Bell: आखिरी समय में खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, ट्रंप टैरिफ के तूफान के बीच IT-फार्मा चमके
