BlueStone Jewellery ला रही 1540 करोड़ का IPO, SBI सिक्योरिटीज ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
BlueStone Jewellery 1540 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने जा रही है, जिसमें 11 से 13 अगस्त 2025 तक निवेश का मौका मिलेगा. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है. SBI सिक्योरिटीज ने इसे 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है, साथ ही इसे लॉन्ग-टर्म के लिए अच्छा बताया है. कंपनी के पास 117 शहरों में 275 से ज्यादा स्टोर हैं और यह 12,600 पिन कोड तक सर्विस देती है.

BlueStone Jewellery IPO: मशहूर ज्वैलरी ब्रांड BlueStone Jewellery अपना IPO लाने वाली है. इस IPO को लेकर हर तरफ चर्चा है. इसके भारत के 117 शहरों में स्टोर हैं और यह अपनी सर्विस 12,600 पिन कोड तक पहुंचाती है. मजबूत स्टोर चेन ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसी बीच ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने इसको लेकर अपनी रिपोर्ट दी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज फर्म ने इसे क्या रेटिंग दी है और इस IPO में निवेश का मौका कब से मिलने वाला है.
BlueStone Jewellery IPO: डिटेल्स
BlueStone Jewellery का IPO 1,540.65 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस IPO में 1.59 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जिसकी कीमत 820 करोड़ रुपये है, वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.39 करोड़ शेयर बेचेंगे जिसकी कीमत 720.65 करोड़ रुपये है.
BlueStone Jewellery IPO: कब मिलेगा निवेश का मौका
BlueStone Jewellery IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अगस्त 2025 को खुलेगा और इसका सब्सक्रिप्शन 13 अगस्त 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 14 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 19 अगस्त 2025 है. BlueStone Jewellery IPO का प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसका लॉट साइज 29 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,268 (29 शेयर) रुपये की जरूरत होगी.
SBI सिक्योरिटीज ने दिया ‘SUBSCRIBE’ रेटिंग
BlueStone भारत का एक प्रमुख ज्वैलरी ब्रांड है, जिसका ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में 28-32 फीसदी हिस्सा है. कंपनी अपने यूनिक डिजाइन और बेहतरीन क्वालिटी की वजह से ग्राहकों को लुभा रही है, जिससे इसका रिपीट बिजनेस बढ़कर 44.6 फीसदी हो गया है. ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि इस IPO में कंपनी का वैल्यूएशन 4.5x EV/Sales है, जो दूसरी ज्वैलरी कंपनियों से थोड़ा ज्यादा है.
BlueStone पिछले 2 साल में तेजी से अपनी दुकानें बढ़ा रहा है, और हल्के वजन वाले ज्वैलरी सेगमेंट में इसकी मजबूत पकड़ है. जैसे-जैसे नई दुकानों की सेल्स बढ़ेगी, कंपनी का मुनाफा और सुधरने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है और कहा कि लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए इस IPO में सब्सक्राइब करना अच्छा विकल्प हो सकता है.
तेजी से हो रहा पॉपुलर
BlueStone एक मॉडर्न ज्वैलरी ब्रांड है जिसकी स्थापना 2011 में हुई थी. यह युवाओं और युवतियों (24-45 आयु वर्ग) के लिए स्टाइलिश डायमंड, गोल्ड और प्लैटिनम ज्वैलरी डिजाइन कर रहा है. कंपनी की भारत के 117 शहरों में 275 से ज्यादा दुकानें हैं और यह 12,600 से अधिक पिन कोड्स पर अपने प्रोडक्ट्स डिलीवर करती है. ब्लूस्टोन हल्के वजन वाली और रोजमर्रा तथा खास मौकों के लिए ज्वैलरी बनाने पर फोकस करता है.
कंपनी के तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मुंबई, जयपुर और सूरत में हैं, जबकि जयपुर में चौथा प्लांट बन रहा है ताकि बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके. अपने मॉडर्न डिजाइन्स और मजबूत ऑनलाइन-ऑफलाइन मौजूदगी की वजह से ब्लूस्टोन युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Flysbs Aviation IPO: लिस्टिंग से पहले GMP की उड़ान, डबल मुनाफे का संकेत; मिनटों में बन सकते हैं 2.80 लाख
कैसा है फाइनेंस
कंपनी का रेवेन्यू वित्तवर्ष 2024 से 1265.84 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 1770 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि कंपनी लगातार घाटे में चल रही है. FY24 में इसका घाटा 142.24 करोड़ रुपये था जो FY25 में और बढ़कर 221.84 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी की कुल संपत्ति 2453.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 3532.28 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

316 गुना सब्सक्राइब हुआ Highway Infra IPO, रिटेल हो या QIB सबकी लगी होड़; लेकिन GMP ने जगाया खौफ

Flysbs Aviation IPO: लिस्टिंग से पहले GMP की उड़ान, डबल मुनाफे का संकेत; मिनटों में बन सकते हैं 2.80 लाख

मक्का से मुनाफा कमाने वाली कंपनी अब शेयर बाजार में आजमाएगी किस्मत, IPO 12 अगस्त से खुलेगा; देखें डिटेल्स
