HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी
HAL ने शुक्रवार को ऐसी खबर दी है, जिससे भारतीय वायु सेना को जहां राहत मिलेगी, वहीं चीन और पाकिस्तान बेचैन हो जाएंगे. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि जल्द ही LCA Mk1A की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.
भारतीय वायु सेना को जल्द ही LCA Mk1A की खेप मिलने वाली है. इन विमानों को बनाने वाली सरकारी कंपनी HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि इस साल के आखिर तक वायु सेना को 12 LCA Mk1A की डिलीवरी कर दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2026 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा अगले एक या दो वित्त वर्षों में कंपनी डबल डिजिट में ग्रोथ करेगी.
कितना ताकतवर है LCA
एलसीए तेजस 4.5 जेनरेशन का मल्टीरोल फाइटर जेट है, तो किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम है. इस विमान को अटैक, ग्राउंड सपोर्ट और क्लोज कॉम्बैट सिचुएशन को संभालने के लिए तैयार किया गया है. इसके साथ ही ग्राउंड मैरीटाइम ऑपरेशन भी कर सकता है. LCA Mk1A, LCA तेजस का सबसे एडवांस्ड वैरिएंट है. यह AESA रडार, EW सुइट से लैस है, जिसमें रडार वार्निग और सेल्फ डिफेंस जैमिंग, डिजिटल मैप जेनरेटर, स्मार्ट मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले के साथ ही कंबाइन इंटेरोगेटर ट्रांसपॉन्डर दिया गया है. यह अपनी क्लास का सबसे छोटा और हल्का एयरक्राफ्ट है, जिससे इसकी मैन्युवेरैबिलिटी बेहद आसान हो जाती है, जिससे यह क्लोज कॉम्बैट में दुश्मन के छक्के छुड़ा देता है.
शेयर में आया जोरदार उछाल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर प्राइस 16 मई को 5 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. पिछले एक महीने में इसके शेयर प्राइस में 22 फीसदी का उछाल आ चुका है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है. निवेशकों का मानना है कि अब भारतीय रक्षा बलों के स्वदेशीकरण और रक्षा आपूर्तिकर्ताओं के लिए ऑर्डर में तेज वृद्धि आ सकती है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ सशस्त्र संघर्ष के बढ़ते जोखिम के मद्देनजर रक्षा बजट में 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर ऐसा होता है, तो इसका फायदा रक्षा कंपनियों को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: भारतीय S-400 के सामने बच्चा है चीन का S-400, रेंज है आधी; MTCR की मेंबरशिप ने बदला खेल