
10 Minute Delivery पर लटकी तलवार Swiggy, Zomato, Flipkart, Zepto का चौपट हुआ कारोबार!
10 Minute Delivery के कारोबार ने देश में नई झटपट क्रांति को जन्म दिया है. किसी सामान की जरूरत हो तो तुरंत फोन निकाले और ऑर्डर करें. बस इतना करना था कि थोड़ी देर में आपके घर के दरवाजे पर एक शख्स सामान लेकर खड़ा होगा. इसे क्विक डिलीवरी भी कहते हैं. लेकिन इस फॉर्मेट पर कुछ समय से संकट गहरा रहा है. क्विक डिलीवरी सेगमेंट की बड़ी कंपनी Swiggy, Zomato, Flipkart, Zepto पर ये कारोबार वित्त संकट को बढ़ा रहा है. इसका असर इन कंपनियों के वित्तीय रिपोर्ट्स में देखने को मिल रहा है. इसके कारण उन्हें घाटे का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं. क्या 10 मिनट में डिलीवरी का कारोबार भारत में ज्यादा समय तक चल पाएगा या कंपनियां अपने घाटे के चलते इस तरह काम को बंद कर देंगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए पूरी वीडियो