
Noida की द रिबेल किड की कहानी, जानें कैसे बनाए 41 करोड़
साल 2020 में जब पूरी दुनिया लॉकडाउन में थी, तब बहुत से लोग समय काटने के लिए इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रहे थे, लेकिन अपूर्वा के लिए वो अपनी पहचान बनाने का वक्त था. मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाली इस लड़की ने कैमरा उठाया, और रील्स बनानी शुरू कर दीं. कॉन्टेंट क्या था? आज हालत ये है कि अपूर्वा की हर दिन की औसतन कमाई ढाई लाख रुपये है. एक इंस्टा स्टोरी से उन्हें 2 लाख रुपये तक मिलते हैं. एक रील से 6 लाख रुपये की कमाई. और ब्रांड डील से 10 लाख रुपये प्रति डील का आंकड़ा है. सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं, यूट्यूब से भी महीने के 5 लाख रुपये तक की कमाई होती है. क्या आज सोशल मीडिया एक ऐसा करियर बन चुका है जहां सेफ इनकम, रियल ग्रोथ और फ्रीडम तीनों मिल सकते हैं? क्या अब इंडिया का अगला अरबपति स्टार्टअप से नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम से निकलेगा?
More Videos

Corporate Fraud in India: जानिए कंपनियों में कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी?

ट्रंप टैरिफ से घबराए निवेशक, चांदी में बड़ा दांव; बन गया नया रिकॉर्ड!

रूसी तेल से असली फायदा किसका? रघुराम राजन ने उठाया बड़ा सवाल, छोटे एक्सपोर्टर्स पर संकट गहराया
