BYD Yangwang U9 ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार; जानें कितना है टॉप स्पीड

BYD Yangwang U9 ने दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार बनकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जर्मनी के पापेनबर्ग ट्रैक पर U9 ट्रैक एडिशन ने 472.41 किमी/घंटा की स्पीड दर्ज की, जिसने Rimac Nevera R का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस कार में 2959 bhp की पावर देने वाली चार इलेक्ट्रिक मोटरें लगी हैं. कार्बन फाइबर छत और नया एयरोडायनामिक फ्रंट स्प्लिटर इसे ट्रैक पर और भी शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं.

BYD यांगवांग Y9 Image Credit: BYD

BYD Yangwang U9: BYD न केवल आकर्षक कारें बना रही है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र में प्रदर्शन के मामले में हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है. इस चीनी EV ब्रांड ने अपनी उपलब्धियों में एक नया रिकॉर्ड जोड़ लिया है. कंपनी के लग्जरी सब-ब्रांड Yangwang ने हाल ही में जर्मनी के पापेनबर्ग में एक ड्रैग स्ट्रिप पर U9 ट्रैक एडिशन को उतारा और EV के लिए नई टॉप स्पीड अपने नाम की है.

BYD Yangwang U9 बनी सबसे तेज

Yangwang U9 ट्रैक एडिशन ने 472.41 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड दर्ज की है, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड Rimac Nevera R के नाम था, जिसने पिछले साल नवंबर में 391.94 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दर्ज की थी.

यानी Y9 की स्पीड में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. Yangwang U9 को जर्मन रेसिंग ड्राइवर मार्क बैसेंग चला रहे थे. Yangwang U9 ट्रैक एडिशन उसी e4 प्लेटफॉर्म और DiSus-X कोर आर्किटेक्चर पर आधारित है जिस पर चीन में वर्तमान में उपलब्ध मानक U9 बनी है.

BYD Yangwang U9: क्या है खासियत

BYD की Yangwang U9 Track Edition दुनिया की सबसे ताकतवर कारों में से एक है. इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं, जो मिलकर 2959 bhp की जबरदस्त पावर जेनरेट करती हैं. इसका मतलब है कि कार के हर टन वजन पर 1200 bhp का जोर लगता है, जो इसे अविश्वसनीय रूप से तेज बनाता है.

इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट दो मोटरों के साथ आता है और वह 0 से 100 kmph की रफ्तार सिर्फ 2.36 सेकंड में पकड़ लेता है. इस जबरदस्त पावर को कंट्रोल करने के लिए कार में खास ‘e4 प्लेटफॉर्म’ दिया गया है. इसका क्वाड-मोटर सिस्टम हर पहिये को अलग-अलग नियंत्रित करता है. यह सिस्टम रोड की स्थिति को एक सेकंड में 100 बार से भी ज्यादा चेक करता है और हर पहिये को जरूरत के हिसाब से पावर भेजता है.

इससे कार को किसी भी स्पीड पर पूरा कंट्रोल मिलता है और पहियों के फिसलने का खतरा नहीं रहता. इसके अलावा, कार में एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए नया फ्रंट स्प्लिटर और वजन कम करने के लिए कार्बन फाइबर की छत भी दी गई है, जो इसे ट्रैक पर और भी शानदार परफॉर्मेंस देती है.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन