BSE ने जारी किया नया सर्कुलर, डेरिवेटिव्स में प्री-ओपन सेशन का प्रस्ताव; 8 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी
बीएसई (BSE) ने 8 दिसंबर, 2025 से इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के लिए प्री-ओपन सेशन शुरू करने का प्रस्ताव जारी किया है. यह कदम सेबी (SEBI) के निर्देश के तहत बाजार में पारदर्शिता और जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. नई व्यवस्था को लागू करने में बड़े तकनीकी बदलाव की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को सुविधा मिलेगी.

BSE: देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने गुरुवार को इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 8 दिसंबर, 2025 से इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के लिए प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. यह कदम बाजार नियामक सेबी (SEBI) के उस निर्देश के तहत उठाया गया है, जिसमें एक्सचेंजों को इक्विटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग सुविधा बढ़ाने और जोखिम निगरानी को मजबूत करने का निर्देश दिया गया था.
बीएसई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, “सेबी के परिपत्र के अनुपालन में, सोमवार, 8 दिसंबर, 2025 से इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के लिए प्री-ओपन सेशन शुरू करने का प्रस्ताव है.” यह व्यवस्था फिलहाल इक्विटी कैश सेगमेंट में पहले से ही लागू है, जहां BSE और NSE दोनों पर सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्री-ओपन ट्रेडिंग सत्र संचालित होता है.
बदलाव की आवश्यकता नहीं
बीएसई ने स्पष्ट किया कि डेरिवेटिव्स सेगमेंट में इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए एक्सचेंज के मौजूदा तंत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता नहीं होगी. इक्विटी सेगमेंट के लिए पहले से मौजूद समान मैसेज स्ट्रक्चर और फील्ड परिभाषाएं ही डेरिवेटिव्स श्रेणी में प्री-ओपन सत्र के लिए लागू होंगी.
एक्सचेंज ने कहा, “इस functionality को लागू करने के लिए ETI API या मार्केट डेटा ब्रॉडकास्ट स्ट्रीम में कोई नए बदलाव नहीं होंगे.” इससे यह संकेत मिलता है कि ब्रोकर्स और ट्रेडर्स के लिए तकनीकी रूप से इसमें आसानी रहेगी.
6 अक्टूबर से टेस्ट
बीएसई ने बताया कि इक्विटी डेरिवेटिव्स में प्री-ओपन सेशन के कार्यान्वयन से जुड़ी विस्तृत प्रक्रियाएं (मोडैलिटीज) एक अलग परिपत्र के माध्यम से जारी की जाएंगी. इस नई प्रणाली को ट्रेडिंग समुदाय के परीक्षण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. एक्सचेंज ने कहा कि प्री-ओपन सेशन से संबंधित परिवर्तन 6 अक्टूबर से टेस्ट (सिमुलेशन) इनवायरमेंट में परीक्षण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह डेमैट अकाउंट धारकों, ब्रोकर्स और ट्रेडिंग सदस्यों को नई प्रणाली से परिचित होने और किसी भी संभावित मुद्दे का समाधान करने के लिए पर्याप्त समय देगा.
यह भी पढ़ें: Jio, TATA और Airtel हैं इस कंपनी के कस्टमर, अब Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर; निवेशक शेयरों पर रखें नजर
Latest Stories

Jio, TATA और Airtel हैं इस कंपनी के कस्टमर, अब Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर; निवेशक शेयरों पर रखें नजर

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली पावर मेक को अडानी पावर से जुड़ी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, 1200 फीसदी से अधिक चढ़ा है शेयर

अपने सेक्टर की बादशाह हैं ये 3 कंपनियां, रेवेन्यू और प्रॉफिट हैं दमदार; आप भी रख सकते हैं रडार पर
