जियो पेमेंट्स बैंक ला रहा नया प्रोडक्ट, खाते में पड़ा पैसा करेगा ऑटोमैटिक कमाई
जियो पेमेंट्स बैंक एक नया फाइनेंशियल प्रोडक्ट पेश करने जा रहा है, जिससे आपके बचत खाते पड़ा पैसा खुद ही काम पर लग जाएगा और आपको कमाई करके देगा. जियो ने इसे Savings Pro नाम दिया है. इस खाते में आपका Idle Cash अपने आप Overnight Mutual Funds में Invest होगा, जिससे सेविंग बैंक के इंटरेस्ट की तुलना में ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा.

Jio Payments Bank जल्द ही Savings Pro नाम का प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. इसमें ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में पड़ा Idle Cash अपने आप Overnight Mutual Funds में इन्वेस्ट हो जाएगा, जिससे उन्हें 2.5% बैंक इंटरेस्ट से ज्यादा रिटर्न मिल सकेगा. PTI की रिपेार्ट के मुताबिक यह भारत का पहला ऐसा Savings Account होगा, जो Idle Deposit को Mutual Fund में Auto-Invest करेगा. अभी Jio Payments Bank के 25 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं और बैंक का Deposit Base जून तक 358 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका है.
सेविंग अकाउंट का गेमचेंजर
जियो पेमेंट्स बैंक का यह प्लोन सेविंग अकाउंट के स्पेस में गेम चेंजर साबित हो सकता है. क्योंकि कंपनी ने जून 2025 में सेविंग अकाउंट पर इंट्रेस्ट रेट को 3.5% से घटाकर 2.5% कर दिया है. ऐसे में यह नई स्कीम ग्राहकों के लिए बड़ा विकल्प होगी, जिससे उन्हें Short-Term Investment पर ज्यादा फायदा मिलेगा.
स्ट्रैटेजिक टाई-अप और नए प्रोडक्ट्स पर फोकस
Jio Financial Services (JFS) के MD और CEO हितेश सेठिया ने कहा कि कंपनी ने पहले BlackRock और Allianz जैसे Global Brands के साथ पार्टनरशिप की है. आगे भी ऐसे स्ट्रैटेजिक टाई-अप्स होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेवेन्यू सोर्सेज को डायवर्सिफाई करने के लिए बैंक Aadhaar Enabled Payments, Domestic Money Transfer और B2B UPI जैसे सर्विसेज पर फोकस कर रहा है.
टोल प्लाजा और क्रेडिट बिजनेस में एंट्री
जियो पेमेंट्स बैंक को NHAI ने पांच Toll Plazas के लिए Acquirer Bank बनाया है. वहीं JFS का Non-Bank Lending Unit Jio Credit भी 11 शहरों में मौजूद है और इसके Assets जून 2025 तक 11,600 करोड़ रुपये तक पहुंच चुके हैं.
AI और Data Analytics से होगा बड़ा बदलाव
JFS Chairman केवी कामत ने कहा कि भारत एक असाधारण दशक की शुरुआत पर है. इस दौर में AI और Advanced Analytics से Risk Assessment, Credit, Insurance और Investment के तरीके पूरी तरह बदल जाएंगे.
Latest Stories

स्मॉल-कैप vs मिड-कैप vs लार्ज-कैप: 10 साल में किस कैटेगरी के फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न, कौन बना मार्केट हीरो?

SWP साबित होगा निवेशकों के लिए नया गेम-चेंजर, SIP और बीमा बोनस से भी है बेहतर; एक्सपर्ट ने बता दी वजह

Aggressive Hybrid Fund: रिटायरमेंट तक मिलेगा स्टेबल रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स, एक्सपर्ट से जानें इसके छिपे फायदे
