स्मॉल-कैप vs मिड-कैप vs लार्ज-कैप: 10 साल में किस कैटेगरी के फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न, कौन बना मार्केट हीरो?
Mutual Fund Returns: हालांकि, जिन लोगों ने लॉन्ग टर्म तक निवेश बनाए रखा, उन्हें इसका फायदा मिला. जिन लोगों ने इक्विटी फंड की तीन प्रमुख कैटेगरी- लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप में निवेश किया, उन्हें रिटर्न और रिस्क के अलग-अलग स्तर का अनुभव हुआ. मतलब है कि जिसने ज्यादा रिक्स उठाया, उसे लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न भी मिला.

Mutual Fund Returns: पिछले 10 साल म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहद अहम रहे हैं. इस दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ तेजी का दौर भी देखने को मिला. हालांकि, जिन लोगों ने लॉन्ग टर्म तक निवेश बनाए रखा, उन्हें इसका फायदा मिला. जिन लोगों ने इक्विटी फंड की तीन प्रमुख कैटेगरी- लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप में निवेश किया, उन्हें रिटर्न और रिस्क के अलग-अलग स्तर का अनुभव हुआ. आंकड़े बताते हैं कि 10 साल में स्मॉल-कैप फंड्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. मिड-कैप फंड भी पीछे नहीं रहे. दूसरी ओर, लार्ज-कैप फंडों ने अपेक्षाकृत कम रिटर्न दिया, फिर भी उनका प्रदर्शन स्थिर रहा. इसका साफ मतलब है कि जिसने ज्यादा रिक्स उठाया, उसे लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न भी मिला.
- स्मॉल-कैप फंड: इस कैटेगरी ने पिछले 10 वर्षों में औसतन 17.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- मिड-कैप फंड: मिड-कैप ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया और 16.27 फीसदी का औसत रिटर्न दिया.
- लार्ज-कैप फंड: इस कैटेगरी का औसत प्रदर्शन 12.79% रहा, जो स्मॉल और मिड-कैप फंडों से कम है, लेकिन स्थिरता की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है.
स्मॉल-कैप कैटेगरी
इस कैटेगरी के टॉप 5 फंड (डायरेक्ट प्लान) ने 10 वर्षों में 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (22.67%)
- एक्सिस स्मॉल कैप फंड (20.43%)
- क्वांट स्मॉल कैप फंड (20.34%)
- एसबीआई स्मॉल कैप फंड (20.33%)
- एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (20.17%)
मिड-कैप कैटेगरी
मिड-कैप फंड (डायरेक्ट प्लान) ने 10 वर्षों में लगभग 19% से 20% का रिटर्न दिया है.
- इन्वेस्को इंडिया मिड-कैप फंड (20.33%)
- कोटक मिड-कैप फंड (19.82%)
- एडलवाइस मिड-कैप फंड (19.60%)
- मोतीलाल ओसवाल मिड-कैप फंड (19.29%)
- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड-कैप फंड (18.98%)
लार्ज-कैप कैटेगरी
लार्ज-कैप फंड (डायरेक्ट प्लान) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और टॉप 5 फंडस ने 15% से 16% तक का रिटर्न दिया.
- क्वांट फोकस्ड फंड (16.03%)
- निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (15.68%)
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड (15.60%)
- केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड (15.52%)
- इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप फंड (14.90%)
(डेटा स्रोत: वैल्यू रिसर्च)
स्मॉल-कैप फंड- रिटर्न का बड़ा अवसर, लेकिन सबसे अधिक जोखिम भी होता है. बाजार में गिरावट के दौरान इन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
मिड-कैप फंड- बैलेंस कैटेगरी, जिसमें ग्रोथ की संभावनाएं भी अच्छी होती हैं और जोखिम स्मॉल-कैप फंड से कम होता है.
लार्ज-कैप फंड- स्थिर और सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं. इनमें जोखिम अपेक्षाकृत कम होता है, लेकिन अन्य श्रेणियों की तुलना में रिटर्न भी सीमित होता है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SWP साबित होगा निवेशकों के लिए नया गेम-चेंजर, SIP और बीमा बोनस से भी है बेहतर; एक्सपर्ट ने बता दी वजह

Aggressive Hybrid Fund: रिटायरमेंट तक मिलेगा स्टेबल रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स, एक्सपर्ट से जानें इसके छिपे फायदे

महिलाओं पर SEBI मेहरबान! पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर इंसेंटिव देने की तैयारी; जानें क्या है प्लान
