IIHL ने Invesco एसेट मैनेजमेंट में खरीदी 60% हिस्‍सेदारी, नए निवेशकों के लिए कंपनी छोटे शहरों का करेगी रुख

हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने इनवेस्को के साथ मिलकर भारत के एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में नई शुरुआत की है. IIHL ने इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया में 60 pct हिस्सेदारी खरीदी है. यह साझेदारी छोटे शहरों तक निवेश पहुंचाने और वित्तीय सेवाओं के विस्तार की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.

Mutual Fund Image Credit: FreePik

भारत के तेजी से बढ़ते म्यूचुअल फंड और एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में एक बड़ी साझेदारी सामने आई है. हिंदुजा ग्रुप की कंपनी IndusInd International Holdings Ltd (IIHL) ने Invesco Ltd के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर की शुरुआत की है. इस साझेदारी के तहत IIHL ने Invesco Asset Management India (IAMI) में 60 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जबकि इनवेस्को अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखेगी.

साझेदारी से दोनों कंपनियों को बड़ा फायदा

नियामकीय मंजूरियों के बाद बने इस ज्वाइंट वेंचर में इनवेस्को अपने निवेश प्रबंधन (Investment Management) के अनुभव और प्रोडक्ट कैपेसिटी को साझा करेगी, जबकि IIHL अपनी डिस्ट्रीब्यूशन कैपेसिटी और क्लाइंट नेटवर्क का लाभ उठाएगी. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह साझेदारी भारत के एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में नई ऊर्जा लाएगी.

सितंबर 2025 तक, इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया देश की 16वीं सबसे बड़ी घरेलू एसेट मैनेजमेंट कंपनी थी, जिसके पास कुल 1,48,358 करोड़ रुपये का औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) था. कंपनी इस समय 40 शहरों में काम कर रही है और इसकी अगुवाई CEO सौरभ नानावटी कर रहे हैं, जो आगे भी इस पद पर बने रहेंगे.

विस्तार की नई दिशा में हिंदुजा ग्रुप

IIHL के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा कि यह साझेदारी समूह के वित्तीय सेवाओं के पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाएगी और बैंकिंग व फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में विस्तार की रणनीति के अनुरूप है.

वहीं, इनवेस्को एशिया पैसिफिक के CEO एंड्रयू लो ने कहा कि इस साझेदारी से भारतीय बाजार में कंपनी की वितरण क्षमता बढ़ेगी और अधिक निवेशकों तक पहुंच संभव होगी.

छोटे शहरों तक पहुंच बढ़ाने की योजना

CEO सौरभ नानावटी ने बताया कि नया ज्वाइंट वेंचर कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करेगा और प्रोडक्ट पहुंच को छोटे शहरों और उभरते बाजारों तक ले जाएगा.

यह भी पढ़ें: Zomato, Temsek की पार्टनर कंपनी के IPO को मंजूरी, ₹2500 करोड़ का मेगा इश्यू; कमाई में 24% का उछाल

IndusInd International Holdings की स्थापना 1993 में हुई थी और यह मॉरिशस की Financial Services Commission के तहत रेगुलेटेड है. वहीं, Invesco Asset Management India ने 2008 में Lotus India AMC को खरीदने के बाद भारत में काम शुरू किया था. आज यह कंपनी 2.9 मिलियन से अधिक रिटेल इन्वेस्टर फोलियो संभालती है और इसके पास 48,000 से अधिक वितरक (distributors) हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.