Zomato, Temasek की पार्टनर कंपनी के IPO को मंजूरी, ₹2500 करोड़ का मेगा इश्यू; कमाई में 24% का उछाल
Zomato और Temasek समर्थित कंपनी को SEBI से 2,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी अपनी नई बिजनेस लाइनों जैसे क्रॉस-बॉर्डर शिपिंग और फुलफिलमेंट सर्विसेज में जुटाई गई पूंजी निवेश करेगी. रिपोर्ट में जानें की कंपनी के आईपीओ का क्या है स्ट्रक्चर.
ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म Shiprocket को भारतीय बाजार नियामक SEBI से अपने 2500 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब कंपनी तेजी से बढ़ते डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ई-कॉमर्स बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी में है.
क्या है IPO का स्ट्रक्चर?
ईटी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि कंपनी अपने आईपीओ में करीब आधा हिस्सा नई पूंजी जुटाने (fresh issue) के रूप में पेश करेगी. जबकि इसके कुछ शुरुआती निवेशक और संस्थापक आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे. वहीं, कंपनी के प्रमुख निवेशक Zomato और Temasek इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे. शिपरॉकेट ने मई में SEBI के साथ अपना ड्राफ्ट दस्तावेज गोपनीय रूप से दाखिल किया था और आने वाले हफ्तों में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की उम्मीद है.
नए बिजनेस से बढ़ी आय
गुरुग्राम स्थित इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 24 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,632 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया. इसी अवधि में कंपनी का नेट लॉस घटकर 74 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल के 595 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है. कंपनी ने बताया कि घाटे का बड़ा हिस्सा कर्मचारियों को दिए गए ESOP (Employee Stock Ownership Plan) खर्चों से जुड़ा है, जो लगभग 91 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: Pine Labs IPO का प्राइस बैंड तय, GMP मचा रहा तहलका, 6 नवंबर को खुलेगा 3900 करोड़ का इश्यू
उभरते सेगमेंट में फोकस
शिपरॉकेट अब अपनी नई बिजनेस लाइन, जैसे क्रॉस-बॉर्डर शिपिंग, मार्केटिंग सर्विसेज, और चेकआउट व फुलफिलमेंट, पर ज्यादा फोकस कर रही है. ये सेगमेंट फिलहाल कंपनी के कुल रेवेन्यू का करीब 20 फीसदी योगदान देते हैं. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी इन्हीं उभरते कारोबारों को विस्तार देने में करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
Studds Accessories IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, 73 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; जानें क्या कहता है GMP
Groww vs Angel One : वैल्यूएशन और बिजनेस के मामले में किसमें ज्यादा दम, क्या है ब्रोकरेज का व्यू?
