Pine Labs IPO का प्राइस बैंड तय, GMP मचा रहा तहलका, 6 नवंबर को खुलेगा 3900 करोड़ का इश्यू

1 नवंबर तक इसका GMP 60 रुपये है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 281 रुपये पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा होता नजर आए. इस IPO के लिए Axis Capital, Morgan Stanley India Company, Citigroup Global Markets India, JP Morgan India और Jefferies India को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

Pine Labs IPO Image Credit: Canva, Pine Labs WEBSITE

Pine Labs IPO: नोएडा की फिनटेक कंपनी Pine Labs ने अपने आईपीओ के लिए 210 से 221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने इश्यू साइज को घटाकर 3,900 करोड़ रुपये कर दिया है. Pine Labs को Peak XV Partners, Mastercard, PayPal और Temasek Holdings जैसे दिग्गज निवेशकों का सपोर्ट प्राप्त है. कंपनी इन-स्टोर पॉइंट-ऑफ-सेल, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे और प्रीपेड सॉल्यूशंस जैसी सर्विस देती है. कंपनी कुल 3,900 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से 2,080 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू के रूप में आएगा. खुलने से पहले ही इसका GMP शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.

IPO का नया ढांचा और इश्यू साइज में बदलाव

कंपनी कुल 3,900 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से 2,080 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू के रूप में आएगा. वहीं, निवेशक जैसे Peak XV Partners, Macritchie Investments, Madison India, Mastercard Inc, PayPal Inc, AIM Investment Funds और Actis Pine Labs Investment Holdings मिलकर 8.23 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे. पहले कंपनी ने 5,867 करोड़ रुपये के इश्यू की योजना बनाई थी, जिसमें 2,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 14.78 करोड़ शेयरों का OFS शामिल था. अब कंपनी ने इसे घटाकर अधिक संतुलित साइज में लाया है.

IPO की तारीखें और लिस्टिंग टाइमलाइन

कंपनी की एंकर बुक 6 नवंबर को खुलेगी, जबकि IPO 7 नवंबर को ओपन होकर 11 नवंबर को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट 12 नवंबर को किया जाएगा और BSE व NSE पर लिस्टिंग 14 नवंबर को होगी.

कहां है GMP?

इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 1 नवंबर तक इसका GMP 60 रुपये है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 281 रुपये पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा होता नजर आए.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में Pine Labs ने 4.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 27.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की रेवेन्यू 17.9 प्रतिशत बढ़कर 615.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 522.4 करोड़ रुपये थी. यह प्रदर्शन कंपनी के बिजनेस मॉडल और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार का संकेत देता है.

मैनेजमेंट और बुक रनर्स

इस IPO के लिए Axis Capital, Morgan Stanley India Company, Citigroup Global Markets India, JP Morgan India और Jefferies India को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

IPO का स्ट्रक्चर और निवेशकों के लिए रिजर्वेशन

नेट ऑफर (कर्मचारी हिस्से को छोड़कर) में 75 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs), 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) और 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित रहेगा. निवेशक कम से कम 67 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे और इसके बाद 67 शेयरों के गुणांक में बोली लगा पाएंगे.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.