अमेरिका को पछाड़ भारत बन सकता है दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था! IMF के अनुमान के आधार पर EY का दावा

बुधवार को जारी ईवाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 20.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है और 2038 तक 34.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचकर दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयुक्त प्रति-उपायों के साथ, भारत चुनिंदा आयातों पर उच्च अमेरिकी टैरिफ के प्रतिकूल प्रभाव को कम कर सकता है, जिससे वास्तविक जीडीपी वृद्धि पर इसका प्रभाव लगभग 10 आधार अंकों तक सीमित रह सकता है.

ईवाई की इकोनॉमी वॉच (अगस्त 2025 अंक) ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में सबसे गतिशील अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जो मजबूत बचत और निवेश दरों, अनुकूल जनसांख्यिकी और एक स्थायी राजकोषीय स्थिति पर आधारित है.

ईवाई ने एक बयान में कहा कि हालांकि चीन 2030 तक अनुमानित 42.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था (पीपीपी) के साथ समग्र आकार में अग्रणी है, लेकिन इसकी वृद्ध होती आबादी और बढ़ता कर्ज चुनौतियां हैं। अमेरिका मजबूत बना हुआ है, लेकिन उसे जीडीपी के 120 प्रतिशत से अधिक कर्ज और धीमी विकास दर का सामना करना पड़ रहा है. जर्मनी और जापान, हालांकि एडवांस्ड हैं, उच्च मध्य आयु और वैश्विक व्यापार पर भारी निर्भरता से विवश हैं.