Anlon Healthcare IPO: दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन बढ़ा लेकिन GMP में नहीं हुआ बदलाव, जानें क्या है लिस्टिंग गेन का संकेत

Anlon Healthcare IPO को दूसरे दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और सब्सक्रिप्शन 3.30 गुना तक पहुंच चुका है. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है, जबकि QIB और NII कैटेगरी में भी अच्छी भागीदारी रही. IPO का प्राइस बैंड 86-91 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 164 शेयर शामिल हैं. यह IPO 29 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.

anlon हेल्थकेयर आईपीओ Image Credit: money9

Anlon Healthcare IPO: IPO मार्केट में निवेशकों के लिए आजकल Anlon Healthcare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. आज इसके सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. दूसरे दिन तक इसको जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है लेकिन आज भी इसके GMP में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन तक ये कितना सब्सक्राइब हुआ है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.

Anlon Healthcare IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Anlon Healthcare IPO का आज सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन ये 3.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 1.01 गुना, NII कैटेगरी में 2.09 गुना और रिटेल कैटेगरी में 22.33 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में देखने को मिली है. पहले दिन ये 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें QIB कैटेगरी में 0.91 गुना, NII कैटेगरी में 0.71 गुना और रिटेल कैटेगरी में 8.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Anlon Healthcare IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका

Anlon Healthcare IPO 121.03 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस IPO के जरिए 121.03 करोड़ रुपये के 1.33 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. ये IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त 2025 को खुला था और 29 अगस्त 2025 यानी शुक्रवार को बंद होगा.

इस IPO का अलॉटमेंट 1 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 3 सितंबर 2025 है. इस IPO का प्राइस बैंड 86-91 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 164 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,924 (164 शेयर) रुपये की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: Jio, TATA और Airtel हैं इस कंपनी के कस्टमर, अब Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर; निवेशक शेयरों पर रखें नजर

कैसा है GMP का हाल

Anlon Healthcare IPO के GMP में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 5 रुपये है जिसे 28 अगस्त को 07:54 PM पर अपडेट किया गया है. GMP के मुताबिक ये अपने प्राइस बैंड 91 रुपये के मुकाबले 96 रुपये पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को 5.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 820 रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.