Groww IPO को SEBI की मंजूरी, 8 अरब डॉलर तक हो सकता है वैल्यूएशन, करीब 8700 करोड़ जुटाएगी कंपनी

Groww का IPO भारत की फिनटेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा इवेंट साबित हो सकता है. क्योंकि,Groww ने अपने टेक ड्रिवन प्लेटफॉर्म, SIP डिस्ट्रीब्यूशन और प्रॉफिटेबिलिटी के दम पर बढ़त Zerodha और Upstox जैसे खिलाड़ियों पर बढ़त बनाई है.

आने वाला है इस कंपनी का आईपीओ Image Credit: traffic_analyzer/DigitalVision Vectors/Getty Images

भारत की फिनटेक इंडस्ट्री में एक और मील का पत्थर जुड़ने जा रहा है. बाजार नियामक SEBI ने Groww के IPO को हरी झंडी दे दी है. इसके जरिये जल्द ही Groww देश की सबसे बड़ी लिस्टेड फिनटेक कंपनियेां की जमात में शामिल हो जाएगी. MoneyControl की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु स्थित यह वेल्थटेक कंपनी की 7-8 अरब डॉलर यानी 60 हजार करोड़ से ज्यादा का वैल्यूएशन चाहती है. इसके अलावा कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिये भारतीय बाजार से 1 अरब डॉलर यानी 6090 से 8700 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है.

IPO का रोडमैप और लिस्टिंग

Groww ने मई 2025 में SEBI को प्री-फाइलिंग मैकेनिज्म के तहत कॉन्फिडेंशियल DRHP सबमिट किया था. मंजूरी मिलने के बाद कंपनी जल्द ही अपडेटेड DRHP सार्वजनिक करेगी और NSE व BSE दोनों पर लिस्ट होगी. हालांकि IPO के इश्यू साइज, फ्रेश और और OFS के विवरण अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि, 7-8 अरब डॉलर यानी करीब 60-65 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 10–15% इक्विटी डाइल्यूशन से इश्यू साइज 70 करोड़ से 1 अरब डॉलर यानी के बीच हो सकता है.

वैल्यूएशन और फंडिंग हिस्ट्री

Groww का वैल्यूएशन और फंडिंग हिस्ट्री भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही 7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिसमें Singapore’s GIC और Iconiq Capital ने लीड किया था. इस तरह अब IPO से यह वैल्यूएशन 8 अरब डॉलर तक जा सकता है, जो मौजूदा बाजार हालात के बावजूद एक मजबूत संकेत है.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 4,056 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और नेट प्रॉफिट 1,818 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल तीन गुना बढ़त दिखाता है. प्लेटफॉर्म पर 1.23 करोड़ एक्टिव क्लाइंट्स मौजूद हैं. कंपनी NSE पर होने वाले ट्रेड्स में 26% मार्केट शेयर रखती है. ये आंकड़े साबित करते हैं कि Groww सिर्फ ग्रोथ-फेज वाली स्टार्टअप कंपनी नहीं, बल्कि एक प्रॉफिटेबल और स्केलेबल बिजनेस है.

Zerodha और Upstox से मुकाबला

Groww ने Zerodha और Upstox जैसे बड़े प्लेयर्स को कड़ी टक्कर दी है. Zerodha अब भी सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है, लेकिन हाल के महीनों में इसके एक्टिव यूजर्स घटे हैं. वहीं Groww ने SIP डिस्ट्रीब्यूशन और स्टॉक ब्रोकरिंग दोनों में मार्केट लीडरशिप कायम की है. Upstox तीसरा बड़ा प्लेयर है, लेकिन वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में Groww से पीछे है. 2025 की पहली छमाही में Zerodha और Groww ने मिलकर 11 लाख एक्टिव इन्वेस्टर्स खोए, बावजूद इसके Groww ने नए डीमैट और SIP से अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी.

मार्केट सेंटिमेंट और निवेशकों की उम्मीदें

मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल वोलैटाइल है, लेकिन निवेशकों की उम्मीदें बनी हुई हैं. रिटेल पार्टिसिपेशन भले ही कमजोर दिख रहा हो, पर SIP के बेस मजबूत हो रहा है. इसके अलावा स्मार्टफोन और इंटरनेट की ग्रोथ के साथ Fintech की पहुंच रिकॉर्ड स्तर पर है. Groww का IPO ऐसे समय पर आ रहा है, जब निवेशक लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएटर्स की तलाश कर रहे हैं.

SEBI की मंजूरी का महत्व

SEBI की मंजूरी सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह कंपनी के कंप्लायंस ट्रैक रिकॉर्ड और ट्रांसपेरेंसी की मान्यता भी है. निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद संकेत है कि Groww रेगुलेटरी स्टैंडडर्स पर खरा उतरा है और बाजार में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.