
टैरिफ को कैसे झेलेगा भारत? घटेगी ग्रोथ… बड़ी तादाद में नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा!
अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त सुबह 9:31 बजे IST से लागू हो गया है, क्योंकि शुल्क कम करने के लिए कोई समझौता नहीं हो पाया. गोल्डमैन सैक्स के मुख्य भारत अर्थशास्त्री शांतनु सेनगुप्ता ने कहा कि अगर अमेरिकी टैरिफ 50% पर बने रहे तो भारत की जीडीपी 6% से नीचे जा सकती है. 25% की यह वृद्धि 60-65% निर्यात को प्रभावित करती है, और इसका प्रभाव गंभीर होगा क्योंकि “50% टैरिफ पर निर्यात करना बहुत मुश्किल है,” जिससे कपड़ा, रत्न और आभूषण, और समुद्री उत्पाद जैसे क्षेत्र जोखिम में पड़ जाएंगे.
अमेरिका की तरफ से भारतीय उत्पादों पर लगाया गया अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क 27 अगस्त से लागू हो गया है. इस तरह कुल आयात शुल्क बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. इसका टेक्सटाइल्स, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, मछली, केमिकल और मशीनरी जैसे क्षेत्रों के निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. अकेले टेक्सटाइल्स सेक्टर की अमेरिका को होने वाली निर्यात क्षति 10.3 अरब डॉलर हो सकती है.
More Videos

AI से खतरे में IT सेक्टर की नौकरियां! TCS ने 12000 लोगों की छंटनी की, क्या खत्म हो रहा है पारंपरिक IT करियर पिरामिड?

भारत के बैंकों पर बढ़ते डिफॉल्ट्स का दबाव: क्या आने वाला है अगला बड़ा क्रेडिट संकट?

VI Recharge Plans: Daily Data के साथ पाएं 50GB Extra Data, सस्ते प्लान्स में धमाकेदार Benefit
