
Corporate Fraud in India: जानिए कंपनियों में कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी?
भारत में कॉरपोरेट फ्रॉड तेजी से बढ़ती एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जो न सिर्फ कंपनियों की वित्तीय सेहत को नुकसान पहुंचाती है बल्कि निवेशकों और कर्मचारियों के भरोसे को भी हिला देती है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय कंपनियों में धोखाधड़ी का पैटर्न ग्लोबल स्तर से अलग है. जहां दुनिया में ज्यादातर फ्रॉड उच्च प्रबंधन स्तर पर सामने आते हैं, वहीं भारत में मध्यम प्रबंधन और अकाउंटिंग-फाइनेंस डिपार्टमेंट से जुड़े केस ज्यादा देखे जाते हैं.
फ्रॉड के सबसे आम रूपों में फर्जी इनवॉयसिंग, फाइनेंशियल स्टेटमेंट में हेरफेर, किकबैक स्कीम और कर्मचारी स्तर पर कैश या रिसोर्स की चोरी शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि कई मामलों में आंतरिक कर्मचारियों की मिलीभगत से ही धोखाधड़ी लंबे समय तक चलती रहती है और समय पर पकड़ में नहीं आती. EYE Opener के इस एपिसोड में विस्तार से बताया गया है कि भारत में कॉरपोरेट फ्रॉड का असली चेहरा क्या है, कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी और कंपनियों को इससे बचने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए.
More Videos

ट्रंप टैरिफ से घबराए निवेशक, चांदी में बड़ा दांव; बन गया नया रिकॉर्ड!

रूसी तेल से असली फायदा किसका? रघुराम राजन ने उठाया बड़ा सवाल, छोटे एक्सपोर्टर्स पर संकट गहराया

अमेरिका को पछाड़ भारत बन सकता है दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था! IMF के अनुमान के आधार पर EY का दावा
