
ड्रोन के कारोबार में कितना दम, दुनिया में कितना बड़ा है इसका बाजार, कहां खड़ा है भारत?
पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर तुर्किये के बनाए ड्रोन्स से हमला किया. वहीं, भारत ने भी पाकिस्तान पर अपने स्काई स्ट्राइकर ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. मोटे तौर भारत-पाकिस्तान के इस संघर्ष ने आने वाले दिनों में डिफेंस सेक्टर में ड्रोन की बढ़ती भूमिका को उकेरा है. ऐसे में अगर आप एक निवेशक के तौर पर ड्रोन्स बनाने वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि क्या वाकई ड्रोन्स के कारोबार में दम है. इसके अलावा अलावा दुनिया ड्रोन्स का कितना बड़ा बाजार है, साथ इस बाजार में भारत कहां खड़ा है? भारत की कौनसी कंपनियां हैं, जो ड्रोन्स बना रही हैं और इन कंपनियों के पीछे कौन है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में मिलेंगे.
More Videos

पेंशन पर रार खत्म? सरकार का बड़ा फैसला

मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹8000 करोड़ के निवेश से Beverage Industry में राज करने की तैयारी!

Jio BlackRock Mutual Fund | Jio Payments Bank | Jio Financial | SIP में खलबली के बाद अब बैंकों के धंधे में सेंध लगाएंगे Mukesh Ambani?
