यूपी में शराब का ठेका खोलने के लिए कैसे करें अप्‍लाई, यहां जानें फॉर्म डाउनलोड से लेकर रजिस्‍ट्रेशन का आसान तरीका

यूपी में शराब की दुकान के लिए ई-लॉटरी के जरिए लाइसेंस जारी करने की पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान कुल 25,677 शराब (90 प्रतिशत से अधिक) दुकानें और मॉडल शॉप अलॉट किए गए. अगर आप भी अगले चरण के लिए इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो क्‍या है प्रक्रिया, यहां देखें.

how to apply for liquor shop Image Credit: freepik

How to apply for UP Liquor shop: उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों के लिए ई-लॉटरी के जरिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. पहले चरण के तहत 6 मार्च यानी गुरुवार को आबकारी विभाग ने लखनऊ से लेकर गोरखपुर और देवरिया तक विभिन्न जिलों में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 25,677 शराब (90 प्रतिशत से अधिक) दुकानें और मॉडल शॉप अलॉट किए गए. इसमें देशी शराब की 15,906 दुकानें, 9341 कम्पोजिट दुकानें, 430 मॉडल शॉप और 1317 भांग की दुकानें शामिल हैं. नई आबकारी नीति के तहत पहली बार कम्पोजिट दुकानें भी अलॉट की गई हैं. वहीं 7 मार्च को आगे की प्रक्रिया पूरी की गई. जल्‍द ही अगले चरणों के लिए भी ई-लॉटरी का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में जो आवेदक यूपी में शराब का ठेका या दुकान खोलना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तो क्‍या है इसकी प्रक्रिया और कहां मिलेगा फॉर्म, यहां जानें पूरी डिटेल.

ई-लॉटरी से होगा चयन

ई-लॉटरी एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसमें आवेदकों का चयन पूरी तरह से कंप्यूटर से किया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान हर आवेदक को रजिस्‍ट्रेशन स्लिप या आईडी कार्ड के जरिए एंट्री मिलेगी. इस लॉटरी में एक आवेदक को प्रदेश में अधिकतम दो दुकानें ही अलॉट की जा सकेंगी. ये दुकानें एक ही जिले में हो सकती हैं, या फिर एक से अधिक जिलों में भी वितरित की जा सकती हैं.

कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन?

प्रोफाइल कैसे करें अपडेट?

  1. ई-लॉटरी पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन के बाद उसी आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें और प्रोफाइल भरें.
  2. होमपेज पर “पंजीकृत आवेदक लॉग-इन करें” बटन पर क्लिक करें.
  3. पहली बार लॉग-इन करने पर पासवर्ड बदलना जरूरी होगा.
  4. अब नया पासवर्ड डालकर फिर से लॉग-इन करें.
  5. नया पेज खुलेगा, जहां अपनी जानकारी (Applicant Profile) भरें और फोटो अपलोड करें.
  6. अब “Save” बटन पर क्लिक करे फिर “Next” बटन पर क्लिक करें.
  7. इसके बाद अपनी अपनी बैंक जानकारी भरें.
  8. इस दौरान आपको एक कैंसिल्ड CBS चेक, बैंक पासबुक का पहला पेज या स्टेटमेंट (जिसमें पूरा बैंक विवरण हो) की PDF फाइल (100KB से कम) में अपलोड करें.
  9. इस दौरान कुछ दस्‍तावेज जैसे आयकर रिटर्न, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, संपत्ति प्रमाण-पत्र की PDF अपलोड करें.
  10. सब अपलोड करने के बाद “Save” बटन पर क्लिक करें.
  11. प्रोफाइल कन्फर्म करने के लिए “Confirm Profile” बटन पर क्लिक करें.

लॉटरी शॉप्स के लिए कैसे भरें फॉर्म

यह भी पढ़ें: यूपी में आ गई नई liquor पॉलिसी, जानें कितने में मिलेगा शराब का ठेका

हेल्पलाइन नंबर की ले सकते हैं मदद

अगर यूपी में शराब के ठेके के लिए आवेदन में किसी तरह की समस्‍या आ रही है, या कोई कंफ्यूजन है तो किसी भी सवाल के लिए आबकारी विभाग की ओर से जारी हेल्‍पलाइन नंबरों 7838522111, 9140095228, 8318976636, 7985020998, 9453090579, 8005660401, 9454466049 पर कॉल कर सकते हैं.