पाक की तबाही तय, इन 24 जगहों पर भारत बना रहा है गोला-बारूद, दुनिया मानती है लोहा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाया और जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी गईं. यह फैक्ट्री सेना के लिए गोला-बारूद और हथियार निर्माण में अहम भूमिका निभाती है.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री Image Credit: money9live.com

Ordnance Factory: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच, भारत ने अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अब कर्मचारियों को अधिकतम सिर्फ दो दिन की छुट्टी ही मिल सकेगी. यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भारतीय सेना के लिए हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करती है. यदि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते हैं, तो इन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई की जाएगी. ऐसे में भारत अभी से ही अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहा है और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं.

यदि दोनों देशों के बीच लड़ाई होती है, तो हथियारों का जखीरा देश के अलग-अलग स्थानों पर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से आएगा. तो चलिए, आपको बताते हैं कि देश में कितनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां हैं, युद्ध जैसे हालात में कहां-कहां से हथियार सप्लाई होंगे और ये कंपनियां कौन-कौन से हथियार बनाती हैं.

कितनी हैं ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां

भारत की स्वतंत्रता के बाद, 1947, 1965 और 1971 के तीन प्रमुख युद्धों और रक्षा तैयारियों की बढ़ती आवश्यकता के चलते 23 नई फैक्ट्रियां स्थापित की गईं. वर्तमान में देशभर में 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री 24 अलग-अलग स्थानों पर फैली हुई हैं, जिनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र (10) और उत्तर प्रदेश (8) में स्थित हैं.

कौन-कौन से हथियार बनते हैं

भारतीय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री दुनिया की एकमात्र ऐसी यूनिट है जो 5.56 मिमी से लेकर 155 मिमी तक के गोला-बारूद और 5.56 मिमी INSAS राइफल से लेकर 155 मिमी ‘धनुष’ आर्टिलरी गन तक का निर्माण करती है. ईशापुर की ‘मेटल एंड स्टील फैक्ट्री’ दुनिया की सबसे बड़ी सेकेंडरी स्रोतों से हथियार-ग्रेड स्टील बनाने वाली यूनिट है. यहां T-72 और T-90 टैंकों के इंजन भी तैयार किए जाते हैं, जो पूरी तरह स्वदेशी हैं. इसके अलावा INSAS राइफल, LMG, कार्बाइन, स्नाइपर राइफल जैसे हथियार बनाए जाते हैं

यह भी पढ़ें: हर कोई खाता है पाकिस्तानी सेंधा नमक, अब लग गया बैन; कहां से मंगाएगा भारत

कहां-कहां स्थित हैं फैक्ट्रियां

1 अक्टूबर 2021 से इन फैक्ट्रियों का प्रबंधन 7 सरकारी कंपनियों को सौंपा गया, जिनमें शामिल हैं.

क्र.सं.DPSU का नामकैटेगरीमुख्यालयसंबंधित फैक्ट्रियां
1म्युनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL)गोला-बारूद और विस्फोटकखड़की, पुणे1. अम्युनिशन फैक्टरी खड़की
2. कॉर्डाइट फैक्टरी अरुवनकाडू
3. हाई एनर्जी प्रोजेक्टाइल फैक्टरी तिरुचिरापल्ली
4. हाई एक्सप्लोसिव फैक्टरी खड़की
5. ऑर्डनेंस फैक्टरी भंडारा
6. ऑर्डनेंस फैक्टरी बोलांगीर
7. ऑर्डनेंस फैक्टरी चंद्रपुर
8. ऑर्डनेंस फैक्टरी देहू रोड
9. ऑर्डनेंस फैक्टरी इटारसी
10. ऑर्डनेंस फैक्टरी खमरिया
11. ऑर्डनेंस फैक्टरी नालंदा
12. ऑर्डनेंस फैक्टरी वरंगांव
2आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL)बख्तरबंद वाहनअवाडी, चेन्नई1. इंजन फैक्टरी अवाडी
2. हेवी व्हीकल फैक्टरी अवाडी
3. मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्टरी अंबरनाथ
4. ऑर्डनेंस फैक्टरी मेदक
5. व्हीकल फैक्टरी जबलपुर
3एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL)हथियार और उपकरणकानपुर1. फील्ड गन फैक्टरी कानपुर
2. गन कैरिज फैक्टरी जबलपुर
3. गन एंड शेल फैक्टरी कोसीपोर
4. ऑर्डनेंस फैक्टरी कानपुर
5. ऑर्डनेंस फैक्टरी प्रोजेक्ट कोरवा
6. ऑर्डनेंस फैक्टरी तिरुचिरापल्ली
7. राइफल फैक्टरी इशापुर
8. स्मॉल आर्म्स फैक्टरी कानपुर
4ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (TCL)सैनिक आराम सामग्रीकानपुर1. ऑर्डनेंस क्लॉथिंग फैक्टरी अवाडी
2. ऑर्डनेंस क्लॉथिंग फैक्टरी शाहजहाँपुर
3. ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी कानपुर
4. ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी हजरतपुर
5यंत्रा इंडिया लिमिटेड (YIL)सहायक उपकरणनागपुर1. ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर
2. मेटल एंड स्टील फैक्टरी इशापुर
3. ऑर्डनेंस फैक्टरी अंबरनाथ
4. ऑर्डनेंस फैक्टरी अंबाजहरी
5. ऑर्डनेंस फैक्टरी भुसावल
6. ऑर्डनेंस फैक्टरी दमदम
7. ऑर्डनेंस फैक्टरी कटनी
8. ऑर्डनेंस फैक्टरी मुरादनगर
6इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (IOL)ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्सदेहरादून1. ऑर्डनेंस फैक्टरी चंडीगढ़
2. ऑर्डनेंस फैक्टरी देहरादून
3. ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी देहरादून
7ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (GIL)पैराशूट निर्माणकानपुर1. ऑर्डनेंस पैराशूट फैक्टरी कानपुर