भारत पर जल्द घटेगा हाई अमेरिकी टैरिफ, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत; बोले – जल्द होगी फेयर ट्रेड डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनकी सरकार भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को जल्द घटा सकती है. उन्होंने कहा कि भारत ने रूसी तेल की खरीद में कमी की है और दोनों देश एक फेयर ट्रेड डील के करीब हैं. वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत किसानों और कामगारों के हितों से समझौता नहीं करेगा.

ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनकी सरकार भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को जल्द घटा सकती है. Image Credit: Getty image

India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संकेत दिया कि उनकी सरकार भारत पर लगाए गए हाई टैरिफ को जल्द घटा सकती है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव देखा जा रहा था. ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल खरीद में भारत की कमी के चलते अब टैरिफ कम करने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच एक “फेयर डील” करने के करीब है.

ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत पर ऊंचे टैरिफ रूस से तेल खरीद के कारण लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद में कमी की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जल्द इन टैरिफ को कम करेगा, हालांकि कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई. पिछले कुछ महीनों से यह मुद्दा दोनों देशों के बीच विवाद का कारण बना हुआ था.

ट्रेड डील पर काम जारी

नई दिल्ली और वाशिंगटन एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर काम कर रहे हैं, जिसकी पहली चरण की बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. इस डील का लक्ष्य वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल अमेरिका के जवाब का इंतजार किया जा रहा है और नई वार्ता की जरूरत नहीं है.

भारत ने नहीं छोड़े अपने घरेलू हित

ट्रेड डील को लेकर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अपने किसानों, डेयरी और मजदूरों के हितों से समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेड डील कल भी हो सकती है, अगले महीने भी या अगले साल भी, लेकिन भारत किसी दबाव में नहीं आएगा. सरकार एक न्यायसंगत और संतुलित समझौते पर ही साइन करेगी.

रूस से तेल आयात में कमी पर भरोसा

भारत ने अप्रैल से अगस्त के बीच अपने कुल तेल आयात में रूसी तेल की हिस्सेदारी को घटाकर 33.9 फीसदी कर दिया है, जो पिछले साल 35.8 फीसदी थी. वहीं, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और इराक से तेल आयात में तेजी आई है. अमेरिका से तेल आयात में 99 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह बदलाव भारत की तेल सप्लाई में डायवर्सिफिकेशन लाने की रणनीति का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- India-US ट्रेड डील पर बातचीत पूरी, भारत को अमेरिकी प्रतिक्रिया का इंतजार : रिपोर्ट

अमेरिका ने भारत में नए राजदूत की नियुक्ति की

ट्रंप ने मंगलवार को सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में शपथ दिलाई. ट्रंप ने उन्हें “दक्षिण और मध्य एशिया के लिए विशेष दूत” भी बताया. उन्होंने कहा कि गोर भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करेंगे. समारोह में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.