
IRCTC का सुपर ऐप टिकट, खाना सब एक जगह
इस नए एप्लिकेशन का उद्देश्य यात्रियों को एक ऐप के तहत सभी मौजूदा सेवाएं एक जगह उपलब्ध कराना है. यह नया मोबाइल एप्लिकेशन भारतीय रेलवे के विभिन्न मौजूदा ऐप्स और सेवाओं जैसे टिकट बुकिंग, प्लेटफ़ॉर्म टिकट, उपनगरीय ट्रेन टिकट, लाइव स्टेटस, स्टेशनों के बीच ट्रेनों की दूरी आदि को एक ही जगह पर चेक करने की सुविधा देगा. नए ऐप के जरिए रेलवे के विशाल नेटवर्क पर ट्रेनों की ट्रैकिंग में मदद मिलेगी. यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध होगा. इस नए ऐप और कौन-सी Services मिलने वाली हैं? कब आ रहा है IRCTC Super App? एक साल में 20% रिटर्न देने वाले IRCTC Share का बुरा हाल. जानने के लिए देखिए Money9 का ये VIDEO.
More Videos

Auto Sector | Consumer Durables Sector: पीएम मोदी के GST Reform ऐलान के बाद दो सेक्टर में आई जबरदस्त तेजी!

स्टेबलकॉइन और GENIUS Act: क्या 2030 तक बदल जाएगी ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम की तस्वीर?

De-Dollarization | क्या अब सोने के भरोसे चमकेगा डॉलर?
