LIC कर रही हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने की तैयारी, इस बीमा कंपनी में खरीद सकती है 50% हिस्सेदारी

अगर डील फाइनल हो जाती है, तो सरकारी बीमा कंपनी LIC अपने पोर्टफोलियो में हेल्थ इश्योरेंस को शामिल कर सकेगी. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज के मार्केट में प्रवेश करना चाहती है.

हेल्थ इंश्योरेंस के कारोबार में उतरने की तैयारी में LIC. Image Credit: Getty image

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में आधी से अधिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्थ खर्च कवरेज के मार्केट में प्रवेश करना चाहती है. मणिपालसिग्ना मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप और अमेरिका स्थित सिग्ना कॉरपोरेशन के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. बेंगलुरु स्थित समूह के पास स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सिग्ना कॉर्पोरेशन के पास शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी है.

नॉन-डिस्कोल्जर एग्रीमेंट

ईटी के अनुसार, अगर डील फाइनल हो जाती है, तो सरकारी बीमा कंपनी LIC अपने पोर्टफोलियो में हेल्थ इश्योरेंस को शामिल कर सकेगी. यह तीन लाख करोड़ के सामान्य बीमा उद्योग का 37 फीसदी है. मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक नॉन-डिस्कोल्जर एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. LIC वेंचर में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ा रही है.

हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में एंट्री की कोशिश कर रही LIC

शुरुआती बातचीत के अनुसार, मणिपाल समूह और सिग्ना कॉर्पोरेशन दोनों ही एक बराबर अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस डील से हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की वैल्यू लगभग 4,000 करोड़ रुपये हो सकती है. मणिपालसिग्ना और एलआईसी की ओर से अभी किसी भी तरह का बयान इस डील को लेकर नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस? देख लीजिए GMP

एलआईसी हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है. 8 नवंबर को कंपनी की इनकम कॉल के दौरान प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा था कि हमारा ग्राउंडवर्क चल रहा है. इस वित्तीय वर्ष के भीतर हम मौजूदा स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर में हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं.

कैसे तय होती है वैल्यूएशन

नॉन-लिस्टेड मणिपालसिग्ना का वैल्यूशन सार्वजनिक नहीं है. लिस्टेड स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं का वैल्यूएशन उनके ग्रॉस रिटेन प्रीमिमय के दो-तीन गुना पर किया जाता है. निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, जिसका 13,740 करोड़ का मार्केट कैप है, उसने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5,600 करोड़ का GWP रिपोर्ट किया. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने 15,251 करोड़ का GWP पोस्ट किया, उसका मार्केट कैप 26,843 करोड़ है.

कितना हो सकता है वैल्यूएशन?

इस मीट्रिक के आधार पर पिछले वित्त वर्ष में 1,691 करोड़ रुपये GWP रिपोर्ट करने वाली मणिपालसिग्ना का वैल्यूएशन लगभग 3,500-4,000 करोड़ रुपये हो सकता है. अगर LIC कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का विकल्प चुनती है, तो उसे इस वैल्यएशन पर लगभग 1,750-2,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.