LIC Q3 Result: तीसरी तिमाही में LIC को हुआ 17 फीसदी का नेट प्रॉफिट, नेट प्रीमियम में आई गिरावट
LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 9,444 करोड़ रुपये था.
LIC Q3 Result: पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 9,444 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी की है लेकिन नेट प्रीमियम इनकम में मामूली गिरावट देखने को मिली, जिससे कुल आय भी प्रभावित हुई.
कुल इनकम और नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट
LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि तिमाही के दौरान उसकी नेट प्रीमियम इनकम घटकर 1,06,891 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,17,017 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, कंपनी की कुल आय भी अक्टूबर-दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 2,12,447 करोड़ रुपये से घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई है.
LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार, कंपनी का फोकस प्रोडक्ट और चैनल मिक्स को बेहतर करने पर है. उन्होंने कहा, “हमारे नॉन-पार प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़कर 27.68 फीसदी हो गई है, जो पिछले साल 14.04% थी. साथ ही, VNB मार्जिन में भी सुधार हुआ है.” उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर भी जोर दे रही ह. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी आने वाले महीनों में सकारात्मक नतीजे दे सकती है.
9 महीने में कंपनी का मुनाफा
LIC के नौ महीनों यानी अप्रैल से दिसंबर 2024 के नतीजे भी मजबूत रहे है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.27 फीसदी बढ़कर 29,138 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 26,913 करोड़ रुपये था. इस दौरान LIC की कुल प्रीमियम इनकम में 5.51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी की कुल प्रीमियम इनकम 3,40,563 करोड़ रुपये रही. बीते साल यह आंकड़ा थोड़ा कम था, इसी अवधि में कंपनी ने 3,22,776 करोड़ की कुल प्रीमियम इनकम जुटाई. इसी तरह, इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम इनकम 9.73 फीसदी बढ़कर 42,441 करोड़ रुपये हो गई. समान अवधि में बीते साल कंपनी का बिजनेस प्रीमियम इनकम 38,679 करोड़ रुपये पर सीमित हो गया.
इसे भी पढ़ें- कैसे होती है गुलाब की खेती, जानें मिट्टी से लेकर मौसम का हाल और कमाई का मीटर