Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, एक दिन में 840 रुपये लुढ़का, जानें रिटेल प्राइस
अक्षय तृतीया से पहले सोना सस्ता हो गया है, ऐसे में खरीदारों को सोने के आभूषण और सिक्के सस्ते दाम में मिल सकेंगे. चांदी के भाव में भी आज गिरावट देखने को मिली थी. रिटेल में भी इसमें गिरावट दर्ज की गई है.
Gold Rate Today: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन सोने के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते खरीदार सोच में पड़े थे, लेकिन अक्षय तृतीया से पहले 29 अप्रैल को सोने में तगड़ी गिरावट आई है. MCX पर मंगलवार को सोने के भाव 840 रुपये तक लुढ़क गए, जिससे गोल्ड गिरकर 95,186 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को वैश्विक सोने की कीमतों में भी 0.32% की हल्की गिरावट देखी गई. जिससे स्पॉट गोल्ड 3,333.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
सोने के अलावा चांदी भी MCX पर 404 रुपये गिरकर 96,060 रुपये पर पहुंच गई. सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट से खरीदारों को राहत मिली है. पिछले कुछ महीनों में चांदी कई बार 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है.
रिटेल में कितने है सोने के दाम?
एमसीएक्स और ग्लोबल स्तर के अलावा रिटेल में भी सोने के दाम में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. कल्याण ज्वेलर्स के Candere वेबसाइट के मुताबिक 28 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के दाम 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसमें 710 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 27 अप्रैल को ये 98,310 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत आज 89,400 रुपये है, जो सोमवार को 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक आज 24 कैरेट वाले सोने के भाव 97,960 रुपये दर्ज की गई, जबकि कल इसके भाव 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए थे. 29 अप्रैल को 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.
शहरवार देखें कीमतें
रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग दर्ज की गई. नई दिल्ली में कल 10 ग्राम सोना 95,980 रुपये, मुंबई में 96,150 रुपये, कोलकाता में 96,020 रुपये और बेंगलुरु में 96,220 रुपये पर था. वहीं चेन्नई में सोना 96,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ सबसे महंगा रहा.