रॉकेट की स्पीड से भाग रहा ये स्टॉक! Vijay Kedia ने खरीदे लाखों शेयर, यूएई-तुर्की तक फैला कंपनी का धंधा
मंगलवार को Vijay Kedia ने अपनी इंवेस्टमेंट कंपनी Kedia Securities Private Limited के जरिए Mahamaya Lifesciences के करीब 8.91 लाख शेयर खरीदे. इसके बाद से ही ये शेयर काफी चर्चा में आ गया है. इसका असर मंगलवार के गिरते बाजार में देखने को मिला. मंगलवार के दिन शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 160 रुपये पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में दिग्गज निवेशकों की चाल पर हमेशा निवेशकों की नजर रहती है. इसी कड़ी में मशहूर Ace Investor Vijay Kedia ने BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी Mahamaya Lifesciences में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. मंगलवार को Vijay Kedia ने अपनी इंवेस्टमेंट कंपनी Kedia Securities Private Limited के जरिए Mahamaya Lifesciences के करीब 8.91 लाख शेयर खरीदे. इसके बाद से ही ये शेयर काफी चर्चा में आ गया है. इसका असर मंगलवार के गिरते बाजार में देखने को मिला. मंगलवार के दिन शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 160 रुपये पर पहुंच गया.
Block Deal के जरिए करीब 9 लाख शेयर खरीदे
मंगलवार को Vijay Kedia ने अपनी निवेश कंपनी Kedia Securities Private Limited के जरिए Mahamaya Lifesciences के करीब 8.91 लाख शेयर खरीदे. यह खरीद 140 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिससे इस पूरे सौदे की कुल वैल्यू करीब 12.48 करोड़ रुपये रही. यह डील सोमवार के क्लोजिंग प्राइस 144.05 रुपये से करीब 2.8 प्रतिशत डिस्काउंट पर हुई.
एक और Block Deal
इसी दिन शेयर में एक और Block Deal भी देखने को मिला, जहां Almondz Global Securities Limited ने करीब 1.51 लाख शेयर 143.64 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिए. इन बड़े सौदों की वजह से शेयर में अच्छी हलचल देखी गई.
लिस्टिंग के बाद शेयर की चाल
Mahamaya Lifesciences का IPO 18 नवंबर 2025 को लिस्ट हुआ था. शेयर की लिस्टिंग मामूली रही और यह 114 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 116 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि इसके बाद शेयर ने लगातार मजबूती दिखाई और अब तक यह IPO प्राइस से करीब 42 प्रतिशत ऊपर पहुंच चुका है. मंगलवार को शेयर ने BSE पर 161.70 रुपये का अब तक का ऑल टाइम हाई भी छू लिया.
IPO का पूरा विवरण
कंपनी का IPO कुल 70.44 करोड़ रुपये का था, जिसमें 64.28 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6.16 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था. IPO को कुल मिलाकर 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें NII कैटेगरी सबसे आगे रही जिसे 3.63 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं रिटेल कैटेगरी में 1.02 गुना और QIB कैटेगरी में 1.19 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि करीब 2 लाख 73 हजार 600 रुपये होने के कारण छोटे निवेशकों की भागीदारी सीमित रही.
कंपनी का कारोबार और ग्लोबल मौजूदगी
Mahamaya Lifesciences कीटनाशक दवाइयों और फसल सुरक्षा उत्पादों की निर्माता और निर्यातक कंपनी है. यह कंपनी पेस्टिसाइड फॉर्मुलेशंस टेक्निकल ग्रेड मॉलिक्यूल्स और ब्रांडेड एग्री इनपुट्स बनाती है. कंपनी घरेलू एग्रोकेमिकल कंपनियों के साथ साथ कई मल्टीनेशनल कंपनियों को भी सप्लाई करती है. इसके अलावा कंपनी की मौजूदगी मिस्र इथियोपिया जॉर्डन यूएई और तुर्की जैसे देशों में भी है. इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में Acetamiprid Emamectin Benzoate Imidacloprid Paraquat Dichloride और कई प्लांट हेल्थ प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस रहा दमदार
FY25 में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा. कंपनी की आय बढ़कर 267.17 करोड़ रुपये पहुंच गई जो सालाना आधार पर करीब 64 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं नेट प्रॉफिट 148 प्रतिशत बढ़कर 12.94 करोड़ रुपये रहा. EBITDA बढ़कर 24.64 करोड़ रुपये पहुंच गया और कंपनी की नेटवर्थ भी लगभग दोगुनी होकर 49.42 करोड़ रुपये हो गई.
इसे भी पढ़ें- 2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के ऊपर, मेटल शेयरों में तेजी, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
NSE ट्रेडिंग टर्नओवर 2 साल के निचले स्तर पर, डेली वॉल्यूम 1 लाख करोड़ से नीचे, गिरावट से निवेशक अलर्ट
2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर
