2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर

पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 12 प्रतिशत चढ़ा है जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें करीब 28 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. पिछले एक साल में भी शेयर निवेशकों को करीब 67 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का पीई रेशियो करीब 21 के आसपास बना हुआ है. इतना ही नहीं पिछले 5 साल में शेयर करीब 620 प्रतिशत तक चढ़ चुका है.

52-वीक लो से लगातार भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो समय के साथ निवेशकों को शानदार रिटर्न देती हैं. SKM Egg Products Export India Limited का शेयर भी इसी कैटेगरी में आता है. इस शेयर ने अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर करीब 151 रुपये से अब तक लगभग 195 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं पिछले 5 साल में शेयर करीब 620 प्रतिशत तक चढ़ चुका है.

Stock Split के लिए Record Date घोषित

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Stock Split के लिए Record Date तय कर दी है. बोर्ड के मुताबिक सोमवार 12 जनवरी 2026 को Record Date होगी. इस तारीख के बेस पर यह तय किया जाएगा कि कौन से शेयरधारक Stock Split के हकदार होंगे. Stock Split के तहत कंपनी का 1 इक्विटी शेयर जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है उसे 2 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा और नए शेयरों का फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर होगा. इस कदम से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ने और छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद रहती है.

कंपनी का कारोबार और प्रोफाइल

SKM Egg Products Export India Limited की स्थापना साल 1996 में हुई थी. यह कंपनी Export Oriented Undertaking के रूप में काम करती है और अंडों के उत्पादन के साथ साथ अंडों से बने प्रोडक्ट्स के निर्माण और बिक्री के कारोबार में है. कंपनी एक इंटीग्रेटेड क्वालिटी मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है और इसके पास ISO 22000 BRC और HALAL जैसे सर्टिफिकेशन हैं. कंपनी मुख्य रूप से इंटरनेशनल मार्केट में काम करती है और बेकरी कन्फेक्शनरी नूडल्स पास्ता मीट फिश हेल्थ और फार्मा सेक्टर के लिए एग बेस्ड प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है.

इसे भी पढ़ें- ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

शेयर का हालिया प्रदर्शन

16 दिसंबर के कारोबार में SKM Egg Products Export का शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 431 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा. हालांकि हालिया कमजोरी के बावजूद शेयर का ओवरऑल ट्रेंड मजबूत रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 12 प्रतिशत चढ़ा है जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें करीब 28 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. पिछले एक साल में भी शेयर निवेशकों को करीब 67 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का पीई रेशियो करीब 21 के आसपास बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.