HDB Financial vs L&T vs M&M: अब इनमें टक्कर, जानें किसके फ्यूचर में दम और कौन है कमाई का किंग
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, L&T फाइनेंस और M&M फाइनेंस ने FY25 में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है. HDB की लोन बुक 1.06 लाख करोड़ रुपये रही और नेट प्रॉफिट 1,020 करोड़ रुपये. L&T की लोन बुक 97,762 करोड़ और प्रॉफिट 636 करोड़ रुपये रहा. वहीं, M&M की लोन बुक 1.12 लाख करोड़ और प्रॉफिट 950 करोड़ रुपये रहा.

Loan book Net profit: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. NII और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से की पूरी तरह से बुकिंग हो चुकी थी, जबकि रिटेल कैटेगरी जो कुल शेयरों का 40 फीसदी से अधिक है, वह 43 फीसदी तक सब्सक्राइब हो चुकी है. फाइनेंस सेक्टर की इस कंपनी के अलावा भी दो बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में पहले से सक्रिय हैं, जिनका वित्तीय प्रदर्शन इस साल अब तक अच्छा रहा है. तो आइए इन तीनों कंपनियों के ऑर्डर बुक और वित्तीय प्रदर्शन को देखते हैं.
कैसा है HDB का प्रदर्शन
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, जो HDFC बैंक की सहायक कंपनी है, इसने मार्च 2025 तक अपनी ऑर्डर बुक 1.06 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी को दिखाती है. कंपनी का वाहन लोन (प्री-ओन्ड कारों में) और SME लोन्स में मजबूत प्रदर्शन रहा है. Q4 FY25 में कंपनी ने 1,020 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22 फीसदी अधिक है. कंपनी का NIM 7.6 फीसदी के आसपास रहा, जबकि GNPA में सुधार देखने को मिला जो 1.5 फीसदी पर आ गया है.
कैसा है L&T फाइनेंस का प्रदर्शन
L&T फाइनेंस होल्डिंग्स ने हाल के वर्षों में अपने रिटेल लोन पोर्टफोलियो पर फोकस किया है. मार्च 2025 तक कंपनी की कुल लोन बुक 97,762 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिसमें एग्रीकल्चर लोन और होम फाइनेंस का बड़ा योगदान है. कंपनी ने “Digital First” रणनीति अपनाते हुए डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया है. Q4 FY25 में कंपनी ने 636 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष से 15 फीसदी अधिक है. NIM 7.1 फीसदी पर मजबूत रहा, जबकि GNPA में सुधार देखने को मिला जो 3.29 फीसदी पर आ गया है.
L&T फाइनेंस का शेयर 27 जून 2025 को सुबह 10:02 बजे तक 202.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद 206.14 रुपये के मुकाबले 3.24 रुपये यानी 1.57 फीसदी नीचे है. इस दिन शेयर 207.09 रुपये पर खुला और अब तक का दिन का सबसे ऊंचा स्तर 207.44 रुपये और सबसे निचला 202.39 रुपया रहा. पिछले एक साल में यह शेयर 129.20 रुपया से 207.44 रुपया तक गया है. कंपनी का मार्केट कैप 51,481 रुपये करोड़ है और अब तक 21.63 लाख से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर का बादशाह कौन, अनिल अंबानी की रिलायंस या पारस डिफेंस, किसमें हैं कमाई का दम, देखें रिकॉर्ड
M&M फाइनेंस का कैसा है प्रदर्शन
M\&M फाइनेंशियल सर्विसेज, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जानी जाती है, इसने मार्च 2025 तक अपनी लोन बुक 1.12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दी है, जिसमें ट्रैक्टर और UV लोन प्रमुख हैं. फार्मर लोन और MSME सेगमेंट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Q4 FY25 में कंपनी ने 950 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष से 20 फीसदी अधिक है. NIM 7.4 फीसदी पर मजबूत रहा, हालांकि GNPA 4.1 फीसदी पर अभी भी उच्च स्तर पर है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर 0.06 फीसदीकी हल्की बढ़त के साथ 269 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 37,349 करोड़ रुपया है. पिछले एक साल में इस शेयर का हाई 334 रुपये और लो 232 रुपये रहा है. इसका स्टॉक PE 16.5 है, जो मुनाफे के मुकाबले इसकी वैल्यूएशन को दिखाता है. कंपनी की बुक वैल्यू 155 रुपये है और यह अपने निवेशकों को 2.41 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. कंपनी का ROCE 8.84 फीसदी और ROE 10.9 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

Shark Tank से खुली किस्मत, कोई 300 करोड़ कमा रहा है; किसी के पास 13 लाख एक्टिव यूजर्स, जानें कौन हैं वो लोग

Bank Holiday: 19 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
