TATA और अशोक लेलैंड को टक्कर देगी महिंद्रा, 555 करोड़ में खरीदेगी SML इसुजु की 58.96 फीसदी हिस्सेदारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने SML इसुजु लिमिटेड में 58.96 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है. 555 करोड़ रुपये के इस सौदे के तहत महिंद्रा, सुमितोमो कॉर्पोरेशन और इसुजु मोटर्स से शेयर खरीदेगी. कंपनी SEBI नियमों के अनुसार 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी.
Mahindra SML Isuzu Dea: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने शनिवार को घोषणा की कि वह SML इसुजु लिमिटेड में 58.96 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. इस डील के तहत कंपनी 555 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा, M&M SEBI टेकओवर नियमों के तहत पब्लिक शेयरधारकों से 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी. यह डील महिंद्रा को ट्रक और बस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में मदद करेगी.
2025 में ही पूरी होगी डील
महिंद्रा, SML के प्रमोटर सुमितोमो कॉर्पोरेशन के 43.96 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर इसुजु मोटर्स के 15 फीसदी शेयर खरीदेगी. इसके अतिरिक्त, महिंद्रा SEBI टेकओवर नियमों के तहत पब्लिक शेयरधारकों से 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी. M&M के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि इसे 2025 के अंदर पूरा किया जाना है.
क्यों अहम है यह डील
महिंद्रा का लक्ष्य इस डील के जरिए ट्रक और बस सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है, साथ ही टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देना है. SML इसुजु का ILCV बस सेगमेंट में 16 फीसदी मार्केट शेयर है, जो महिंद्रा के CV बिजनेस को मजबूती देगा.
महिंद्रा का वर्तमान में >3.5T CV सेगमेंट में केवल 3 फीसदी मार्केट शेयर है, जबकि <3.5T LCV सेगमेंट में 52 फीसदी हिस्सेदारी है. इस डील से महिंद्रा का मार्केट शेयर 6 फीसदी हो जाएगा. कंपनी का लक्ष्य FY31 तक इसे 10-12 फीसदी और FY36 तक 20 फीसदी+ तक पहुंचाना है.
SML इसुजु की ट्रक और बस सेगमेंट में मजबूत पकड़
1983 में स्थापित SML इसुजु, ट्रक और बस सेगमेंट में एक जाना-माना ब्रांड है. इस सेगमेंट में इसकी मजबूत उपस्थिति है. FY24 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2,196 करोड़ रुपये और EBITDA 179 करोड़ रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें: IPO से पहले ही Ather Energy ने भरी रफ्तार, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 1340 करोड़ रुपये
क्या कहना है कंपनी का
महिंद्रा ग्रुप के CEO और MD डॉ. अनीश शाह ने कहा कि SML इसुजु का अधिग्रहण हमारे ग्रुप के उभरते बिजनेस में 5 गुना बढ़ोतरी के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने आगे कहा कि यह निवेश उन हाई पोटेंशियल ग्रोथ क्षेत्रों में किया जा रहा है, जहां महिंद्रा का जीतने का मजबूत अधिकार है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि SML इसुजु की मजबूत विरासत, लॉयल कस्टमर बेस और क्रेडिबल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो महिंद्रा के ट्रक और बस सेगमेंट को मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने इसे महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मजबूत खिलाड़ी बनने की दिशा में एक अहम कदम बताया.