ये 3 कंपनियां निवेशकों के लिए साबित हो सकती हैं जैकपॉट, 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहीं कारोबार
बाजार की अनिश्चितता के दौर में कई बड़ी कंपनियां उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिन्होंने शानदार रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. कुछ कंपनियां मजबूत प्रदर्शन के बावजूद कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही हैं. 23 फीसदी से 32 फीसदी तक के डिस्काउंट पर मिल रहे ये स्टॉक्स निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकते हैं.

Best Stocks for Investment: अगर शेयर मार्केट के नजरिए से पिछले 5-6 महीनों को देखें, तो इस दौरान काफी उथल-पुथल देखने को मिली. कई बड़ी कंपनियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी रहीं, जिन्होंने रेवेन्यू और प्रॉफिट के मामले में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि इन कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया, फिर भी वे कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही हैं. ऐसे में निवेशकों के पास इस मौके का फायदा उठाने का एक बेहतर मौका है. तो चलिए जानते हैं उन तीन कंपनियों के बारे में, जिनका प्रदर्शन दमदार रहा है.
Shilchar Technologies
शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक प्रमुख ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी है, जो सौर, पवन और अन्य बिजली इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के ग्राहकों में प्राइवेट यूटिलिटीज, रिन्युएबल एनर्जी कंपनियां और कई इंडस्ट्री सेक्टर शामिल हैं. वित्त वर्ष 2025 में शिलचर ने 623 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 56 फीसदी अधिक है.
वहीं, नेट प्रॉफिट 147 करोड़ रुपये रहा, जो 60 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दिखाता है. यह शेयर फिलहाल 6,788 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो अपने 52-हफ्ते के हाई से 23.7 फीसदी नीचे है. इसका P/E रेशियो 34.99x है, जो इंडस्ट्री के औसत 53.93x से काफी कम है.
Justdial
जस्ट डायल लिमिटेड भारत का प्रमुख लोकल सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है, जो वेब, मोबाइल और फोन के जरिए सर्विस प्रदान करता है. कंपनी जेडी ऐप, जेडी मार्ट, जेडी पे और जेडी एक्सपर्ट्स जैसे प्लेटफॉर्म भी संचालित करती है. वित्त वर्ष 2025 में इसका रेवेन्यू 1,142 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
नेट प्रॉफिट 584 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के 363 करोड़ रुपये के मुकाबले 61 फीसदी की शानदार बढ़त है. यह शेयर 941 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 52-हफ्ते के हाई से 32.5 फीसदी कम है. इसका P/E रेशियो 13.71x है, जो इंडस्ट्री एवरेज 46.13x से काफी कम है.
यह भी पढ़ें: TATA और अशोक लेलैंड को टक्कर देगी महिंद्रा, 555 करोड़ में खरीदेगी SML इसुजु की 58.96 फीसदी हिस्सेदारी
GNA Axles
जीएनए एक्सल्स लिमिटेड ऑटो पार्ट्स जैसे रियर एक्सल शाफ्ट और ड्राइव शाफ्ट का प्रोडक्शन करती है. कंपनी की उपस्थिति अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया तक फैली हुई है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1,540 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 1,506 करोड़ रुपये के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है.
इस दौरान नेट प्रॉफिट 107 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के 100 करोड़ रुपये के मुकाबले 7 फीसदी अधिक है. यह शेयर 339 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो अपने हाई से 31.3 फीसदी नीचे है. इसका P/E रेशियो 13.60x है, जो इंडस्ट्री एवरेज 25.78x से काफी कम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Adani की ये कंपनी मई की इस तारीख को जारी करेगी नतीजे, डिविडेंड को लेकर भी आया अपडेट!

रेलटेल PSU को मिला बड़ा ऑर्डर! सोमवार को दिख सकती है शेयरों में तेजी; हाल में सस्ता हुआ स्टॉक

IDFC First Bank का घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और शेयर रिटर्न पॉजिटिव; इतने डिविडेंड की हो रही बात
