IDFC First Bank का घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और शेयर रिटर्न पॉजिटिव; इतने डिविडेंड की हो रही बात
IDFC First Bank ने जनवरी-मार्च तिमाही में 58 फीसदी की गिरावट के साथ 304 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि कुल कमाई 14.6 फीसदी बढ़कर 11,308 करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने प्रति शेयर 0.25 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश भी की है. जानें पूरी रिपोर्ट.

IDFC First Bank FY25Q4: प्राइवेट सेक्टर की बैंक IDFC First Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च का नतीजा जारी कर दिया है. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 58 फीसदी कम हुआ है. स्टैंडअलोन प्रॉफिट कम हो कर 304 करोड़ रुपये रह गया है. साल भर पहले यह आंकड़ा 724.35 करोड़ रुपये पर था. हालांकि बैंक की कमाई में बढ़ोतरी दिखी है. 1 साल के दौरान बैंक की कुल कमाई में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद वह बढ़कर 11308.35 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में यह आंकड़ा 9861.21 करोड़ रुपये था.
साल भर के दौरान हुआ फायदा
सालाना आधार पर बैंक को स्टैंडअलोन आधार पर घाटा हुआ है लेकिन अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो IDFC फर्स्ट बैंक की कुल आय 43523.20 करोड़ रुपये था. एक साल पहले यानी पिछले वित्त वर्ष यह 36324.50 करोड़ रुपये थी. नेट प्रॉफिट 1524.85 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी 2024 में यह 2956.51 करोड़ रुपये था. इससे इतर, मार्च तिमाही में बैंक के ग्रॉस NPA में कमी आई है. पिछले साल यह 1.88 फीसदी था जो अब घटकर 1.87 फीसदी हो गया. वहीं नेट एनपीए 0.53 फीसदी रहा था जो पिछले साल के मार्च तिमाही में 9.60 फीसदी था.
डिविडेंड की भी हो रही बात
बैंक ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.25 यानी प्रति शेयर 25 पैसे का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसको लेकर बोर्ड की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. इसके अलावा, डिविडेंड को लेकर अभी तक कोई रिकॉर्ड डेट तय नहीं हुई है. मालूम हो कि इससे पहले बैंक ने 2018 में 0.75 रुपये यानी 75 पैसे प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Laurus Lab को लेकर मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ने दिया टारगेट प्राइस, कहा- खरीद लें
क्या है शेयरों का हाल?
IDFC First Bank के शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार 25 अप्रैल को लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी 66.08 रुपये पर कारोबार कर रही थी. हालांकि रिटर्न की बात करें तो पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 16.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 9.16 रुपये का मुनाफा हुआ. बैंक का मार्केट कैप 48,438 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये 3 कंपनियां निवेशकों के लिए साबित हो सकती हैं जैकपॉट, 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहीं कारोबार

Crypto Exchange से पैसे निकालना हुआ आसान, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया

Laurus Lab को लेकर मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ने दिया टारगेट प्राइस, कहा- खरीद लें
