Laurus Lab को लेकर मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ने दिया टारगेट प्राइस, कहा- खरीद लें

मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने लॉरस लैब्स के शेयर पर ‘खरीद’ की सलाह दी है और 750 रुपये का लक्ष्य तय किया है. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और CDMO बिजनेस में तेजी की संभावनाओं के आधार पर अनुमानों में सुधार किया गया है. फिलहाल शेयर 625.65 रुपये पर बंद हुआ.

इस शेयर पर ब्रोकरेज ने दिया टारगेट प्राइस Image Credit: @Money9live

Laurus Lab Share Target Price: फार्मास्युटिकल कंपनी Laurus Lab के शेयरों को लेकर दो प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने ‘खरीद’ की सलाह दी है. दोनों ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 750 रुपये तय किया है जो कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) खंड में तेजी की संभावनाओं पर आधारित है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का आउटलुक

कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका पूरा क्रेडिट फॉर्मूलेशन (PDF)/API सेगमेंट में हेल्दी ट्रैक्शन को जाता है. वित्त वर्ष 2024-25 के चौथे क्वार्टर के दौरान CDMO बिजनेस में उम्मीद से कम प्रदर्शन के बावजूद तिमाही बिक्री रन रेट में तेजी जारी रही. हम अपने FY 26/FY 27 अनुमानों को 3 फीसदी/1 फीसदी तक थोड़ा बढ़ाते हैं जिसमें निम्न कारक शामिल है- एफडीएफ सेगमेंट में नए लॉन्च से स्केप-अप और लेट-फेज क्लिनिकल ट्रायल/कमर्शियल स्टेज में उत्पाद ऑर्डर की त्वरित गति और बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज.

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वह अपने टारगेट प्राइस को 750 रुपये तक पहुंचने के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 47x12M फॉरवर्ड इनकम पर करते हैं. इससे इतर, तीन साल के खराब आय के बाद कंपनी ने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 92 फीसदी की साल दर साल की तेजी के साथ FY 25 को मजबूती से समाप्त किया है.

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग का आउटलुक

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने भी CDMO खंड की मजबूती पर जोर दिया। उनकी रिपोर्ट में कहा गया सीडीएमओ सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए FY26E/FY27E के लिए अपने अनुमानों को 4 फीसदी/2.7 फीसदी तक थोड़ा संशोधित किया है. हमारा मानना है कि हम CDMO बिजनेस के अवसर पर बाजार की तुलना में अधिक आशावादी है. फर्म ने कहा कि हमारा पीई वैल्यूएशन FY27E EPS पर 40x के गुणांक पर आधारित है. डीसीएफ और पीई वैल्यूएशन दोनों का औसत निकालकर हम 750 रुपये का टारगेट प्राइस पर पहुंच रहे हैं. इसी के साथ फर्म ने अपनी पुरानी रेटिंग को अपग्रेड करके Buy कर दिया है.

ये भी पढ़ें- भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

क्या है शेयरों का हाल?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 25 अप्रैल को कंपनी ने ग्राफ लाल निशान के साथ बंद हुआ. कंपनी के शेयर 625.65 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं. कंपनी ने पिछले 1 सप्ताह में 0.79 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है यानी इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 4.95 रुपये का घाटा दिया. हालांकि 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.40 रुपये का मुनाफा दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.