ट्रंप ने भारत पर लगाया रूस के तेल से मुनाफा कमाने का आरोप, टैरिफ में और बढ़ोतरी की दी चेतावनी

ट्रंप ने कहा कि भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है. ट्रंप ने भारत की आलोचना 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद की है. साथ ही रूस से हथियारों और एनर्जी की खरीद पर 'जुर्माना' की भी घोषणा की है.

ट्रंप ने टैरिफ में और बढ़ोतरी की दी चेतावनी. Image Credit: Tv9 Network

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच रूसी तेल से कथित तौर पर मुनाफा कमाने के लिए भारत की तीखी आलोचना की है और महत्वपूर्ण भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ में ‘काफी’ बढ़ोतरी करने की योजना की घोषणा की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करूंगा. भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है. इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूंगा.\

भारत पर 25 फीसदी टैरिफ

ट्रंप ने भारत की आलोचना 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद की है. साथ ही रूस से हथियारों और एनर्जी की खरीद पर ‘जुर्माना’ की भी घोषणा की है. भारत पर 25 फीसदी टैरिफ अप्रैल में घोषित दर से थोड़ा कम होगा, लेकिन यह उन अन्य एशियाई देशों की तुलना में अधिक है, जिन्होंने अमेरिका के साथ प्रारंभिक व्यापार समझौते किए हैं.

30 जुलाई को ट्रंप ने 1 अगस्त से भारतीय आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें भारत द्वारा रूसी तेल और सैन्य आपूर्ति की निरंतर खरीद से जुड़ा एक अतिरिक्त अनिर्दिष्ट ‘जुर्माना’ भी शामिल था. हालांकि, टैरिफ की डेडलाइन को फिलहाल 7 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

अटक गई है डील

भारत और अमेरिका के अधिकारी महीनों से व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन डील अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. ट्रंप भारतीय बाजार में अमेरिकी वस्तुओं की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने अन्य व्यापार वार्ताओं में भी अक्सर ऐसी ही मांगें की हैं.