1 दिन में 10% भागा ये मल्टीबैगर स्टॉक! विदेशी प्रोजेक्ट से धड़ाधड़ भर रहा ऑर्डर बुक; 300% उछला कंपनी का प्रॉफिट
शेयर बाजार में एक कंपनी ने अचानक से सबका ध्यान खींच लिया है. विदेशी ऑर्डर और डिफेंस सेक्टर में मजबूती के संकेत मिलने के बाद इसके शेयरों में रफ्तार दिखी है. हाल की डील्स और ऑर्डर्स ने इसके भविष्य को लेकर उम्मीदें जगा दी हैं. पूरी जानकारी आगे दी गई है.

Indian defence stocks: एक ऐसी भारतीय कंपनी, जो आमतौर पर शेयर बाजार में सुर्खियों में नहीं रहती, उसने सोमवार को निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. विदेशी रक्षा कंपनियों से मिलते लगातार ऑर्डर और भविष्य की ग्रोथ की उम्मीदों ने इसके शेयरों को तेजी से ऊपर चढ़ा दिया. सोमवार को इसके शेयर करीब 10 फीसदी तक उछल कर 463 रुपये पर ट्रेड होने लगा. हम बात कर रहे हैं Premier Explosives Ltd. की.
190 करोड़ रुपये का नया डिफेंस ऑर्डर
Premier Explosives ने स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार यानी 4 जुलाई को जानकारी दी कि उसे 190 करोड़ रुपये का नया डिफेंस एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर अंतरराष्ट्रीय ग्राहक को डिफेंस एक्सप्लोसिव्स की सप्लाई के लिए है, जिसे अगले दो सालों में पूरा किया जाएगा. यह डील कंपनी के विदेशी बाजार में बढ़ते प्रभाव को दिखाती है.
यह कंपनी के लिए पहला बड़ा सौदा नहीं है. इसी महीने की शुरुआत में कंपनी को 105 करोड़ रुपये का और पिछले हफ्ते 22.36 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला था. 105 करोड़ का ऑर्डर 12 महीनों में और रॉकेट मोटर्स से जुड़ा 22.36 करोड़ का ऑर्डर मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा.
शेयर में आई रफ्तार
ऑर्डर की खबर आते ही सोमवार को कंपनी के शेयरों में 9.7 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 467.75 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. हालांकि दोपहर तक थोड़ी गिरावट के साथ यह 441.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बीते एक महीने में इसमें 23 फीसदी की गिरावट आई थी, जिससे यह तेजी निवेशकों के लिए राहत की खबर बन गई.
वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट बुक में केवल 7 करोड़ रुपये थे लेकिन 2024 में ये मुनाफा बढ़ कर 28 करोड़ रुपये पहुंच गया, यानी 300 फीसदी का उछाल.
यह भी पढ़ें: कंपनी ने आयुर्वेद से खड़ा किया अरबों का साम्राज्य, 2919% मल्टीबैगर रिटर्न, 90% मार्जिन; ब्रोकरेज ने कहा- अभी खरीदें
डिफेंस और स्पेस सेक्टर में मजबूत पकड़
1980 में शुरू हुई Premier Explosives अब केवल खनन और निर्माण के लिए विस्फोटक बनाने तक सीमित नहीं है. यह अब डिफेंस और स्पेस सेक्टर के लिए हाई-एंड प्रोडक्ट्स जैसे मिसाइल प्रोपेलेंट, सैटेलाइट लॉन्च मोटर्स, IR फ्लेयर्स, ग्रेनेड्स और अन्य स्ट्रैटेजिक डिवाइसेज बनाती है. लगातार मिलते अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर इस बात का संकेत हैं कि भारत की यह कंपनी अब वैश्विक रक्षा आपूर्ति में भरोसेमंद नाम बन चुकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Q1 में 2,674% प्रॉफिट ग्रोथ, 50 रुपये से कम कीमत, 500 करोड़ मार्केट कैप, क्या मल्टीबैगर बनेगा ये पैनी शेयर?

46 रुपये के शेयर वाली कंपनी को रेलवे से मिला तगड़ा ऑर्डर, शेयर हुआ रॉकेट; ऑर्डर बुक में आई बहार

Waaree Energies का जलवा बरकरार, विदेशी निवेशकों ने 4 गुना बढ़ाई हिस्सेदारी; ऑर्डर बुक ₹47000 करोड़ पार
