LTI Mindtree को मिला PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ठेका, 792 करोड़ की डील; खबर के बाद शेयरों में उछाल

सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए एलटीआई मिंडट्री को 792 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म PAN और TAN से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही सिस्टम में इंटीग्रेट करेगा. प्रोजेक्ट अगले 18 महीनों में लागू होगा और यूजर्स को मुफ्त ऑनलाइन सेवाएं मिलेंगी जैसे PAN अपडेट, आधार लिंकिंग और ई-पैन डिलीवरी.

सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए एलटीआई मिंडट्री को 792 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. Image Credit: CANVA

PAN 2.0 LTI Mindtree: भारत सरकार ने PAN से जुड़ी सर्विस को पूरी तरह डिजिटल और इंटीग्रेट करने के लिए नया कदम उठाया है. सरकार ने 792 करोड़ रुपये की लागत वाले PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ठेका LTI Mindtree लिमिटेड को दिया है. यह नया सिस्टम पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और मौजूदा अलग-अलग पोर्टल्स को एक ही प्लेटफॉर्म में बदल देगा. इसके तहत PAN और TAN से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही डिजिटल मंच पर उपलब्ध होंगी. यह प्रोजेक्ट अगले 18 महीने में लागू किया जाएगा. PAN 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद LTI मिंडट्री के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर सोमवार को 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 5089 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

क्या है PAN 2.0 का उद्देश्य

PAN 2.0 एक डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म होगा जिसका मकसद PAN और TAN से जुड़ी सभी सेवाओं को एकजुट करना है. इसमें नए PAN आवंटन, अपडेट, सुधार, आधार लिंकिंग, दोबारा जारी करना और PAN सत्यापन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. यह सिस्टम सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाएगा और ग्रीवांस रिड्रेसल प्रोसेस को आसान बनाएगा.

LTI मिंडट्री को मिली जिम्मेदारी

इस प्रोजेक्ट में LTI मिंडट्री को मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) के रूप में चुना गया है. कंपनी डिजाईन, डेवलपमेंट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेदारी निभाएगी. यह प्रोजेक्ट कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स द्वारा नवंबर 2024 में मंजूर किया गया था, जिसकी कुल लागत 1435 करोड़ रुपये है.

इंटीग्रीटेड होगा प्लेटफॉर्म

फिलहाल PAN से जुड़ी सेवाएं तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स ई-फाइलिंग पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और Protean e-Gov पोर्टल पर चलती हैं. PAN 2.0 इन सभी को मिलाकर एक इंटीग्रीटेड डिजिटल सिस्टम बनाएगा जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा PAN धारकों को नए सिस्टम के तहत फिर से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है. उनकी मौजूदा जानकारी नए सिस्टम में अपने आप शामिल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Rupee vs Dollar: ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाया रुपये पर दबाव, 52 पैसे कमजोरी के साथ 87.70 पर हुआ बंद

डेटाबेस का साइज और सुविधाएं

PAN 2.0 सिस्टम में 81.24 करोड़ PAN और 73 लाख TAN की जानकारी शामिल की जाएगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और PAN से जुड़ी सेवाएं जैसे अपडेट व सुधार मुफ्त में की जाएंगी. ई-पैन भी सीधे रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा.