पहले ही दिन इस IPO पर 2.28 गुना लगा दांव, लेकिन GMP लुढ़का; जानें लिस्टिंग से कितना हो सकता है मुनाफा
BLT Logistics का SME IPO पहले ही दिन 2.28 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 2.77 गुना रही. हालांकि, GMP में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी 9.72 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है और इसकी लिस्टिंग 11 अगस्त को BSE SME पर संभव है.

BLT Logistics IPO GMP Subscription: प्राइमरी मार्केट में आग लगी हुई है. मेनबोर्ड सेगमेंट में कल यानी मंगलवार, 5 अगस्त को 2 कंपनियों के इश्यू खुलने वाले हैं. वहीं, अगर SME IPO सेगमेंट की बात करें तो एक ही दिन में यानी आज ही 6 कंपनियों ने अपना इश्यू पब्लिक किया है. खैर, इस खबर में हम आज ही के दिन खुले एक एसएमई आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसके सब्सक्रिप्शन में दमदार तेजी देखने को मिली लेकिन उसका जीएमपी गिर गया है. हम बात कर रहे हैं लॉजिस्टिक्स कंपनी BLT Logistics की. आइए विस्तार से इसके बारे में जानकारी देते हैं.
पहले दिन कितना लगा दांव?
कंपनी का इश्यू आज यानी 4 अगस्त को खुला है. पहले ही दिन आईपीओ 2.28 गुना सब्सक्राइब हो गया. इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.77 गुना है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से कुल 4.18 गुना सब्सक्राइब किया गया. ये IPO बुधवार, 6 अगस्त को बंद हो जाएगा. यानी इसमें निवेश करने के लिए अभी दो दिन का समय है.
क्या है GMP के संकेत?
एक ओर जहां आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला वहीं दूसरी ओर ग्रे मार्केट के ट्रेड में गिरावट आई है. 4 अगस्त की शाम 05:37 पर हुए अपडेट के मुकाबले, आईपीओ का GMP 21.33 फीसदी से गिरकर 20.00 फीसदी हो गया है. वर्तमान संकतों की मानें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 16 रुपये की जगह 15 रुपये का मुनाफा हो सकता है. यानी कंपनी की ओर से तय प्राइस बैंड (75 रुपये) के मुकाबले, आईपीओ की लिस्टिंग 90 रुपये पर होने की संभावना है.
IPO के बारे में जानें
4 अगस्त से खुलने वाले इस आईपीओ में दांव लगाने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है. इश्यू के जरिये कंपनी 9.72 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 7080 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. इसके लिए कंपनी ने 71 रुपये से 75 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू की लिस्टिंग 11 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 7 अगस्त को हो सकता है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 1600 शेयर शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों को दांव लगाने के लिए कम से कम 1,20,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
क्या है कंपनी का कारोबार?
BLT Logistics की शुरुआत 2011 में हुई थी. कंपनी कंटेनराइज ट्रकों के जरिये सामान की ढुलाई और वेयरहाउसिंग सर्विस प्रदान करती है. यह अलग-अलग इंडस्ट्री और बिजनेस को अपनी सेवा देती है. 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी के पास 90 ऑपरेशनल वाहन (3.5MT से 18MT तक) है. इसकी 99.99 फीसदी सहायक कंपनी साबरमती के पास 15 वाहन (9MT) हैं जो कंपनी की परिवहन क्षमता को और बढ़ाता है.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्तीय मापदंड | FY24 (31 मार्च 2024) | FY25 (31 मार्च 2025) | वृद्धि (%) |
---|---|---|---|
कुल आमदनी (Revenue) | ₹40.73 करोड़ | ₹49.43 करोड़ | 21% |
नेट प्रॉफिट (PAT) | ₹3.13 करोड़ | ₹3.84 करोड़ | 23% |
EBITDA | ₹8.48 करोड़ | ₹9.56 करोड़ | ~12.7% |
कुल संपत्ति | ₹21.32 करोड़ | ₹26.27 करोड़ | ~23.2% |
नेट वर्थ | ₹4.94 करोड़ | ₹8.78 करोड़ | ~77.8% |
कुल कर्ज (Debt) | ₹12.02 करोड़ | ₹13.65 करोड़ | ~13.6% |
ये भी पढ़ें- कल से खुलेगा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, दमदार है फाइनेंशियल, GMP भर रहा फर्राटा, 57.14% मुनाफे की उम्मीद
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, इतने रुपये में मिलेंगे 150 शेयर; जानें- कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन

Jyoti Global Plast IPO: पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब? जानें क्या है GMP का हाल

कल से खुलेगा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, दमदार है फाइनेंशियल, GMP भर रहा फर्राटा, 57.14% मुनाफे की उम्मीद
