Waaree Energies का जलवा बरकरार, विदेशी निवेशकों ने 4 गुना बढ़ाई हिस्सेदारी; ऑर्डर बुक ₹47000 करोड़ पार
कमजोर बाजार के बीच भी Waaree Energies Ltd ने शानदार प्रदर्शन किया है. Q1FY26 में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 772.89 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि कुल आय में 31.5 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज हुई. कंपनी की ऑर्डर बुक 47,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

Waaree Energies Share and FIIs Stake: शुक्रवार, 1 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. Nifty 50 सूचकांक 24,600 के नीचे फिसल गया और बीते एक महीने का नया निचला स्तर छू लिया. हालांकि, बाजार की कमजोरी के बीच कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने निवेशकों का ध्यान खींचा, और Waaree Energies Ltd उनमें से एक रहा. वारी एनर्जीज के शेयरों में शुक्रवार को करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी है. इन्हीं तमाम बातों को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को काफी तेजी से बढ़ाया है.
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी
Institutional Investors (FIIs प्लस DIIs) की हिस्सेदारी में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है-
- मार्च 2025 तक: 3.16 फीसदी (90,71,415 शेयर)
- जून 2025 तक: 5.54 फीसदी (1,59,12,450 शेयर)
- FII हिस्सेदारी: मार्च, 2025 में जहां 0.70 फीसदी थी, जून, 2025 तक वह बढ़कर 2.7 फीसदी हो गया यानी FIIs की हिस्सेदारी में तकरीबन 4 गुना की बढ़त आई है.
- DII हिस्सेदारी: 2.5 फीसदी से बढ़कर 2.9 फीसदी
हालांकि, इन तमाम बढ़ोतरी के अलावा पब्लिक की हिस्सेदारी में गिरावट आई है. वह 30.2 फीसदी हो गई जो पहले 32.5 फीसदी थी. FII हिस्सेदारी अब रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है, जो कंपनी में बढ़ते विदेशी विश्वास को दर्शाता है.
शेयरहोल्डर पैटर्न | मार्च 2025 (%) | जून 2025 (%) | बदलाव की स्थिति |
---|---|---|---|
कुल संस्थागत हिस्सेदारी (FIIs + DIIs) | 3.16% | 5.54% | बढ़ोतरी |
FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) | 0.70% | 2.70% | लगभग 4 गुना बढ़ोतरी |
DII (घरेलू संस्थागत निवेशक) | 2.46% | 2.86% | हल्की बढ़त |
पब्लिक हिस्सेदारी | 32.53% | 30.15% | गिरावट |
वैल्यूएशन और स्टॉक प्रदर्शन
कंपनी का Price-to-Earnings (P/E) रेशियो अब 38.1x पर आ गया है, जो इसके लिस्टिंग के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है. पिछले 3 महीनों में स्टॉक में 19.18 फीसदी की तेजी आई है. ईयर-टू-डेट के आधार पर स्टॉक 7.96 फीसदी ऊपर पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार, 4 अगस्त को शेयर 0.50 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,088.60 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए.

Q1FY26 के शानदार नतीजे
Waaree Energies ने Q1FY26 के लिए अपने नतीजे भी घोषित किए हैं, जो काफी मजबूत रहे है. कंपनी का कंसोलिडेटेड इनकम में साल-दर-साल के आधार पर 31.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इससे इतर, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) भी लगभग दोगुना होकर 772.89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 401.13 करोड़ रुपये था. कंपनी ने FY26 में EBITDA 5,500 रुपये से 6,000 करोड़ रुपये के दायरे में रहने का अनुमान जताया है कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक 47,000 करोड़ रुपये की है.
कंपनी की ताकत और विस्तार
Waaree Energies की शुरुआत 1990 में हुई थी. 30 जून 2024 तक कंपनी की कुल स्थापित सोलर मॉड्यूल निर्माण क्षमता 13.3 गीगावॉट (GW) थी. इसके प्लांट गुजरात के चिखली, सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और उत्तर प्रदेश के नोएडा में फैले हुए हैं. इसके अलावा, कंपनी के पास गुजरात में 5.4 GW की सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और अमेरिका में 1.6 GW की मॉड्यूल निर्माण इकाई भी है. 31 जुलाई 2025 को कंपनी ने गुजरात के नवसारी जिले के चिखली तालुका स्थित देगाम गांव में 1.80 GW की नई सोलर मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन शुरू करने की घोषणा की. इस नए प्लांट से प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, जिससे कंपनी की कैपेसिटी और विस्तार में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 1277% का रिटर्न देने वाली इस रियल एस्टेट कंपनी पर बढ़ा FIIs का भरोसा, ऑर्डर बुक ₹503 करोड़ तक पहुंची
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

46 रुपये के शेयर वाली कंपनी को रेलवे से मिला तगड़ा ऑर्डर, शेयर हुआ रॉकेट; ऑर्डर बुक में आई बहार

1 दिन में 10% भागा ये मल्टीबैगर स्टॉक! विदेशी प्रोजेक्ट से धड़ाधड़ भर रहा ऑर्डर बुक; 300% उछला कंपनी का प्रॉफिट

LTI Mindtree को मिला PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ठेका, 792 करोड़ की डील; खबर के बाद शेयरों में उछाल
