1277% का रिटर्न देने वाली इस रियल एस्टेट कंपनी पर बढ़ा FIIs का भरोसा, ऑर्डर बुक ₹503 करोड़ तक पहुंची
Man Infraconstruction Ltd (MICL) ने बीते 5 सालों में 1,277 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. कंपनी की मजबूत फंडामेंटल्स, दमदार Q4FY25 नतीजे, कर्जमुक्त बैलेंस शीट और लगातार बढ़ती FII हिस्सेदारी इसे एक अच्छा निवेश विकल्प बनाती है. देखें डिटेल्स.

Man Infra Ltd Share and FIIs Stake: रियल एस्टेट और EPC सेक्टर की कंपनी Man Infraconstruction Ltd (MICL) ने बीते कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के शेयर ने बीते 5 सालों में 1277 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है. यही वजह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.28 फीसदी कर दी है, जो मार्च 2025 में कम थी.
तगड़े नतीजे और मजबूत फंडामेंटल्स
Q4FY25 में MICL ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कंपनी की कुल इनकम 379.8 करोड़ रुपये (19.2 फीसदी की बढ़त) दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट भी 16 फीसदी की बढ़त के साथ 97.2 करोड़ रुपये हो गया. FY25 की कुल बिक्री 2,251 करोड़ रुपये दर्ज की गई यानी तकरीबन तीन गुना की बढ़ोतरी. इससे इतर, कंपनी की ओर से बेची गई कारपेट एरिया भी 2 गुना बढ़कर 8 लाख वर्ग फीट हो गया.
कंपनी ने FY25 के दौरान 1,600 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए और FY26 में 3,400 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट्स की योजना है. इससे इतर, कंपनी का नेट-डेब्ट-फ्री बैलेंस शीट इसकी वित्तीय मजबूती को दर्शाता है. MICL के पास वर्तमान में 570 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है और इसका ऑर्डर बुक 503 करोड़ रुपये का है. कंपनी की मार्केट कैप 6,621 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
प्रमोटर्स का भरोसा भी बरकरार
हाल ही में कंपनी के डायरेक्टर ने 54 लाख इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण किया है, जिसकी कुल वैल्यू 83.70 करोड़ रुपये है. यह अधिग्रहण सिक्योरिटीज के कन्वर्जन के जरिए हुआ है, जो कंपनी के प्रमोटर्स के भरोसे को दर्शाता है. इससे इतर कंपनी में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है. ट्रेंडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 में जहां FIIs की हिस्सेदारी 3.8 फीसदी थी. जून, 2025 तक वह बढ़कर 4.3 फीसदी हो गई. यानी एक तिमाही में के दौरान इसमें 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी आई है.
शेयर का हाल?
सोमवार, 4 अगस्त को कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 171.76 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई वहीं 1 साल के स्टॉक का भाव 10.26 फीसदी कम हुआ है. लेकिन 5 साल में देखें तो स्टॉक में 1,277.60 फीसदी की तेजी दिखी है. स्टॉक ने 52 हफ्तों के निचले स्तर 135.05 रुपये से अब तक 27.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
EPC और रियल एस्टेट का कारोबार
Man Infraconstruction Ltd. एक अनुभवी कंपनी है, जिसका EPC (Engineering, Procurement, and Construction) सेक्टर में 50 सालों का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपनी ने भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में पोर्ट्स, सड़क, औद्योगिक, कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है. मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में भी MICL समय पर प्रोजेक्ट डिलीवरी के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- इस शेयर में आई जोरदार रैली, 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव; ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो, और भागेगा स्टॉक!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 दिन में 10% भागा ये मल्टीबैगर स्टॉक! विदेशी प्रोजेक्ट से धड़ाधड़ भर रहा ऑर्डर बुक; 300% उछला कंपनी का प्रॉफिट

Waaree Energies का जलवा बरकरार, विदेशी निवेशकों ने 4 गुना बढ़ाई हिस्सेदारी; ऑर्डर बुक ₹47000 करोड़ पार

LTI Mindtree को मिला PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ठेका, 792 करोड़ की डील; खबर के बाद शेयरों में उछाल
