Jio जैसा तहलका मचाने को तैयार मुकेश अंबानी!

देश की बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स की दुनिया में इस समय जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी की Campa Cola को बड़ी सफलता मिली है. अभी इसके लॉन्च हुए सिर्फ 18 महीने ही हुए हैं और इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में तगड़ा इजाफा हुआ है. सिर्फ 18 महीनों में ही Campa Cola का रेवेन्यू 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. यह मुकेश अंबानी और Campa Cola दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

यही नहीं, Campa Cola को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है. कई राज्यों में Campa Cola का बेवरेज मार्केट शेयर 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है. कंपनी अपनी आक्रामक प्राइसिंग स्ट्रैटजी के जरिए Pepsi और Coca-Cola जैसी बड़ी कंपनियों को दमदार चुनौती दे रही है. इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों से लॉजिस्टिक इंडस्ट्री का माहौल भी काफी गरमाया हुआ है. तो चलिए, इन कंपनियों से जुड़ी और क्या बड़ी हलचल रही यह जानने के लिए देखिए यह वीडियो.