
India Pakistan बॉर्डर बंद फिर भी इन रास्तों से हो रहा ट्रेड, जानें कैसे चलता है दुश्मनी के बीच कारोबार
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय कारोबार लंबे समय से बंद है. लेकिन, इसके बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच 85 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो रहा है. खासतौर पर भारतीय सामान पाकिस्तान पहुंच रहा है. पिछले सप्ताह कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर लगाए गए व्यापार प्रतिबंधों के बावजूद भारतीय सामान पाकिस्तान तक पहुंच रहा है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के मुताबिक सालाना आधार पर 10 अरब डॉलर से ज्यादा का भारतीय सामान अलग-अलग रास्तों से पाकिस्तान तक पहुंच रहा है. असल में यह पाकिस्तान की भारत पर निर्भरता को दर्शाता है. लेकिन, अब भारत सरकार ने इन गुप्त रास्तों से भी भारतीय प्रोडक्ट्स को पाकिस्तान पहुंचने से रोकने का फरमान जारी कर दिया है. इस वीडियो में जानते हैं कि किस तरह कुछ कारोबारी पाकिस्तान के साथ कारोबार पर प्रतिबंध के बाद भी भारत से अपना सामान पाकिस्तान तक पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा कैसे भारतीय सामानों को पाकिस्तान तक पहुंचाने में दुबई, सिंगापुर और कोलंबो के पोर्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
More Videos

1 साल में 800 अरब डॉलर का फायदा, गोल्ड में भारत ने कैसे मारी बाजी?

India और Pakistan के बीच कारोबार बंद, फिर भी 85000 करोड़ का कारोबार कैसे?

इन शहरों में शुरू हुआ Vodafone Idea 5G, रिचार्ज प्लान कर देगा हैरान
