बिहार सहित इन राज्यों में आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अप्रैल से 1 मई तक कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, सौराष्ट्र, कच्छ, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण लू चल सकती है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना. Image Credit: @tv9

Rain Alert: बढ़ती गर्मी के बीच राहत की खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अप्रैल से 1 मई के बीच कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है. IMD ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में कहा कि विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ तूफान आ सकता है.

साथ ही IMD ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. हालांकि, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू जैसी स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 30 अप्रैल से 3 मई के बीच बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी, बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 2 मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि राज्य में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- परमाणु हमला हुआ तो भारत के ये इलाके हैं सबसे सेफ, लेकिन इन शहरों पर है सबसे ज्यादा खतरा

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के ऊना, कुल्लू और मंडी में 30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 1 और 2 मई को मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया है, जिससे संकेत मिलता है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है. इन दो दिनों में मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है.

पंजाब-हरियाणा में चलेगी लू

बात अगर पंजाब-हरियाणा की करें तो दोनों राज्यों में 1 मई तक लू का असर जारी रहने की संभावना है, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2 मई तक भीषण लू चलेगी. जम्मू में भी सोमवार यानी 28 अप्रैल को गर्मी बढ़ने की संभावना है. IMD के मुताबिक, खास कर राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में 30 अप्रैल को कुछ स्थानों पर लू का भीषण असर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने जस्टिस बीआर गवई को नियुक्त किया भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ