2030 तक 500 गीगावाट सोलर एनर्जी जेनरेशन का लक्ष्य, UP सरकार की बड़ी योजना; मिलेंगे रोजगार
उत्तर प्रदेश सरकार 2030 तक 500 गीगावाट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन का टारगेट लेकर आगे बढ़ रही है. योगी सरकार बुंदेलखंड, विंध्य सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को सोलर हब बनाने की दिशा में काम कर रही है. सरकार ने स्मार्ट एनर्जी काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया और हिंदुजा ग्रुप के साथ समझौता भी किया है.

UP and Solar Energy Target: उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी तैयारी करने की विचार कर रही है. दरअसल सरकार ने इको फ्रेंडली सोलर एनर्जी को लेकर अपनी प्लानिंग को तेज कर रही है. इससे न केवल उजाला मिलेगा बल्कि इससे बड़ी संख्या में मिलने वाले रोजगार से लोगों और उनके परिवार की जिंदगी भी रौशन होगी. योगी सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश को उसमें भी बुंदेलखंड, विंध्य और उससे लगे क्षेत्रों को सोलर एनर्जी का हब बनाना है. इस बाबत नीति बनाकर सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है. ताजा प्रयासों के क्रम में सरकार ने हाल ही में स्मार्ट एनर्जी काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया एवं हिंदुजा ग्रुप के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) भी साइन किया है.
सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट सोलर एनर्जी के प्रोडक्शन का है. जैसे-जैसे सोलर एनर्जी में तेजी आएगी इनके पैनलों के निर्माण, इनके इंस्टॉलेशन, रखरखाव, ग्रिड के एकीकरण और ट्रांसमिशन के क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बनेंगे. सरकार इसके लिए अलग योजना जिसका नाम सोलर मित्र योजना है को भी शुरू कर चुकी है.
8 साल में सोलर एनर्जी का क्षेत्र बदलाव
2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे तब उत्तर प्रदेश में सिर्फ 288 मेगावाट बिजली ही सोलर परियोजनाओं के जरिए पैदा होती थी. वर्तमान समय में सरकार उससे 10 गुना बिजली सोलर परियोजनाओं से पैदा कर रही है. इस क्षमता को लगातार बढ़ाने का प्रयास भी जारी है. इसी क्रम में सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत सोलर एनर्जी से 2200 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी नगर निगमों में सोलर पार्क बनेंगे. एक्सप्रेसवे के साथ रेलवे ट्रैकों के किनारे भी सोलर ग्रिड स्थापित किए जाएंगे. स्ट्रीट लाइट्स भी सोलर से रौशन होंगे. बेहतर आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा.
कौनसे शहर फोकस में?
मालूम हो कि योगी सरकार अयोध्या को भगवान राम की याद में सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है. बाकी सभी 16 नगर निगमों एवं नोएडा को भी धीरे-धीरे सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. बुंदेलखंड क्षेत्र पर सरकार का खास फोकस है. इस क्रम में झांसी, जालौन, चित्रकूट, ललितपुर, कानपुर शहर और कानपुर देहात में सोलर पार्क स्थापित किए जाने हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित करने की भी सरकार घोषणा कर चुकी है. ऐसा होने पर यह देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बन जाएगा.
सोलर एनर्जी के बढ़ावे के लिए रूफ टॉप सोलर पैनल
सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित देने के लिए सरकार रूफ टॉप परियोजना को भी लगातार बढ़ावा दे रही है. पीएम सूर्यघर योजना के तहत संचालित इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए रूफ टॉप पैनल के लक्ष्य को दोगुना कर दिया गया है. इस लिहाज से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2.65 लाख रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जाने हैं. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने सोलर रूफ टॉप और भवन निर्माण के बारे में नया प्रावधान बनाया है. इसके अनुसार अब 5000 वर्ग मीटर के नक्शे के लिए रूफटॉप अनिवार्य होगा. विभाग इसकी मॉनिटरिंग भी करेगा.
अगर ऐसे किसी मकान पर सोलर पैनल नहीं है तो उसका नक्शा निरस्त कर दिया जाएगा. स्वाभाविक है कि रूफटॉप सोलर पैनल्स की बढ़ती संख्या के अनुसार बिजली उत्पादन भी बढ़ेगा. इसी के मद्देनजर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-2027 का लक्ष्य बढ़ाकर आठ लाख सोलर रूफ टॉप का कर दिया है. यही वजह है कि अब कुछ कंपनियां आसान और लंबी अवधि के मासिक ईएमआई पर सोलर पैनल के इंस्टॉलेशन कर रही है.
ये भी पढ़ें- भारत गौरव पर्यटक ट्रेन फिर होगी शुरू, देश के हर कोने की कराती है सैर
केंद्रीय मंत्री भी कर चुके है यूपी सोलर एनर्जी क्षेत्र की तारीफ
अभी हाल में ही केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी लखनऊ के दौरे पर आए थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश ऊर्जा की बढ़ती मांग के अनुरूप एक रोल मॉडल बन रहा है. सरकार द्वारा अयोध्या और वाराणसी में सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) को लेकर बेहतर काम हुए हैं.
Latest Stories

परमाणु हमला हुआ तो भारत के ये इलाके हैं सबसे सेफ, लेकिन इन शहरों पर है सबसे ज्यादा खतरा

राष्ट्रपति ने जस्टिस बीआर गवई को नियुक्त किया भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

पहलगाम का बदला लेने को पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, कहा-आतंक को मिटाना राष्ट्रीय संकल्प
