आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, Infosys, SBI समेत इन शेयरों पर रहेंगी सबकी निगाहें

30 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार का चाल के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के बदौलत हलचल देखने को मिल सकती है. इसके अलावा आज बहुत सारी कंपननियों के रिजल्ट भी आने वाले हैं, जिससे इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों को जानते हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Trending stocks Today: बीते कारोबारी दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में बाजार ने हरे निशान में क्लोजिंग दी. आज यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, बाजार की चाल क्या होगी ये देखना होगा? इन सब के बीच आज शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा कंपनियों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. क्योंकि इनमें या तो बड़ी घोषणाएं हुई हैं या कोई अहम घटनाक्रम हुआ है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां आज चर्चा में रहेंगी और क्यों?

Infosys

Infosys ने SAP S/4HANA Cloud के लिए Infosys Topaz नाम से एक नया AI-बेस्ड टूल लॉन्च किया है. यह टूल कंपनियों को SAP सिस्टम में AI और जनरेटिव AI का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करेगा.

SBI

SBI का बोर्ड 3 मई को बैठक करेगा जिसमें यह तय किया जाएगा कि कंपनी किस तरीके से FY26 में पूंजी जुटाएगी. FPO, राइट्स इश्यू, या QIP जैसे विकल्पों पर विचार होगा. इसी दिन मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे भी पेश किए जाएंगे.

GlaxoSmithKline Pharmaceuticals

कंपनी के शेयरधारकों ने जूबी चांडी को दो साल के लिए कंपनी का Whole-time Director और CFO पुनः नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. यह कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा.

MMTC

सरकार ने नितिन कुमार यादव (IAS) को एक साल के लिए कंपनी का चेयरमैन और एमडी (अतिरिक्त कार्यभार) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 29 अप्रैल से प्रभावी है.

V-Mart Retail

कंपनी का बोर्ड 2 मई को बैठक करेगा जिसमें बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

Prestige Estates Projects

कंपनी ने गाजियाबाद में नया रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘The Prestige City – Indirapuram’ लॉन्च किया है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत ₹9,000 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

Strides Pharma Science

कंपनी की अमेरिकी शाखा ने अमेरिका की Nostrum Laboratories से 4 दवाओं के लाइसेंस (ANDA) खरीदे हैं. ये दवाएं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेन, एलर्जी, ADHD और नार्कोलेप्सी जैसी बीमारियों के इलाज में काम आती हैं. इनका कुल बाजार लगभग $57 मिलियन का है.

Alembic Pharmaceuticals

कंपनी को USFDA से उसकी ऑन्कोलॉजी यूनिट (F-2) के लिए निरीक्षण की EIR रिपोर्ट मिल गई है. निरीक्षण अक्टूबर 2024 में हुआ था, और अब कंपनी को अमेरिका में दवाओं के एक्सपोर्ट की इजाजत मिल सकती है.

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

Adani Power, Indus Towers, Indian Oil Corporation, Ajanta Pharma, Bandhan Bank, Coromandel International, CRISIL, Equitas Small Finance Bank, Exide Industries, Federal Bank, Godrej Agrovet, Greaves Cotton, Orient Green Power Company, Jindal Steel & Power, JSW Infrastructure, KSB, Paras Defence and Space Technologies, Phoenix Mills, Skipper, Sona BLW Precision Forgings, Sundram Fasteners, Ujjivan Small Finance Bank, Varun Beverages और Vedanta.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.